Asia Cup 2023:एशिया कप से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की खबर, सभी खिलाड़ियों ने पास किया यो-यो टेस्ट 

 
ASIA CUP 2023

एशिया कप की तैयारियों के लिए टीम इंडिया का बेंगलुरु में गुरुवार से कैंप शुरु हो गया है. इस कैंप के पहले दिन खिलाड़ियों  के फिटनेस यो-यो टेस्ट किए गए. रोहित शर्मा, विराट कोहली,हार्दिक पंड्या सहित सभी खिलाड़ियों ने सफलतापूर्वक यो-यो परीक्षण टेस्ट को पास कर लिया गया है. पीटीआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी ने परीक्षण पास कर लिया है और रिपोर्ट जल्द ही बीसीसीआई को सौंप दी जाएगी। इस टेस्ट में विराट कोहली सबसे ज्यादा अंकों से टॅाप पर रहे. बताते चले BCCI ने फिटनेस पैरामीटर 16.5 का तय किया है. हालाँकि विराट कोहली ने 17.2 अंक हासिल किए है. जो की बाकी सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है.

कोहली ने यो-यो टेस्ट की स्टोरी पोस्ट लगाकर खुद दी जानकारी 

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर गुरुवार को यो-यो टेस्ट की स्टोरी पोस्ट की थी और लिखा कि खतरनाक बाधाओं के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी है. उन्होंने 17.2 अंक हासिल कर लिए हैं. 

आयरलैंड से लौटे चार खिलाड़ियों को मिली टेस्ट से राहत

आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल कर वापस लौटे संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, और तिलक वर्मा के 25 अगस्त से कंडीशनिंग कैंप में शामिल होने के आसार है. इन सभी को यो-यो टेस्ट से राहत दी गई है क्योंकि ये सभी खिलाड़ी आयरलैंड में हुए मैचों में टीम इ़ंडिया के हिस्सा रहे है. हालांकि, ये चारों खिलाड़ी कर्नाटक में हो रहे छह दिवसीय कैंप के अभ्यास सत्र में भाग बिना टेस्ट के भाग लेंगे।  

WhatsApp Group Join Now

केएल राहुल का नहीं हुआ यो-यो टेस्ट

राहुल की फिटनेस को लेकर पहले ही संशय बना हुआ था अगर उनका टेस्ट किया जाता है तो क्या ये टेस्ट पास कर पाएगे. हालाँकि केएल राहुल को लेकर पहले ही  मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया था वह अभी तक पूर्णरूप से फिट नहीं हैं. ऐसे में हो सकता है कि वें शुरुआती मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखें. राहुल की फिटनेस का ध्यान रखते बैकअप खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन को शामिल किया गया है. बता दें कि कंडीशनिंग कैंप में हिस्सा केएल राहुल ने भी लिया हैं लेकिन उनका फिटनेस की वजह से यो-यो टेस्ट नहीं लिया गया. 

यह भी पढे़ं: Asia Cup 2023:एशिया कप की तैयारियों को लेकर टीम इंडिया का 6 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप शुरू

Tags

Share this story