ASIA CUP 2023: एशिया कप के महाकुंभ का आगाज आज, अब तक के मुकाबलों में कौनसी टीम का कैसा रहा प्रदर्शन, जानिए

 
ASIA CUP

ASIA CUP 2023: एशिया कप (ASIA CUP) 2023 के लिए लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर इसकी मेजबानी कर रहे हैं. आज पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच होना है. इस बार नेपाल के लिए यह पहला मौका हैं जब वह एशिया कप में हिस्सा ले रहा हैं. भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. एशिया कप को वनडे और टी20 फार्मेट में करवाया जाता है जिसमें भारत का पिछला रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. एशिया कप में 2 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्‍तान (IND VS PAK) का महामुकाबला होगा जिसपर सबकी नजरें टिकी है. एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाना प्रस्तावित हैं.

सभी टीमों की परफार्मेंस एक नजर में 

एशिया कप में भारतीय टीम ने 1984 से लेकर 2018 तक कुल 49 मैच खेले और इसमें से 31 मैचों में सफलता तो 16 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा. टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 65.62 रहा. पाकिस्‍तान ने 1984 से लेकर 2018 तक कुल 45 मैच खेले हैं और इस टीम ने इनमें से 26 मैच जीते एंव 18 मैच हारे भी हैं. टीम की जीत का प्रतिशत 59.09 रहा. इस कप में श्रीलंका ने 50 मैच खेले हैं और इसमें से 34 जीते तो 16 में हार का सामना भी किया. ऐसे में इस बार चैम्पियनशिप में श्रीलंका की उपस्थिति होना काफी रोचक हो जाता हैं. क्योंकि श्रीलंका की सबसे टीम की जीत का प्रतिशत 68 है, जो भारत और पाकिस्‍तान से ज्‍यादा हैं. बांग्‍लादेश ने 43 मैच खेल और उन्होंने एशिया कप में मात्र 7 मैचों में जीत दर्ज की है और 36 में उसे हार का सामना करना पड़ा.
इस बार पहली बार नेपाल की टीम भी एशिया कप के मैदान में उतर  रही है और भारतीय टीम का सामना पहली बार अपने पड़ोसी देश की टीम से होना हैं.

WhatsApp Group Join Now

चैम्पियनशिप में किसका रहा बेहतरीन प्रदर्शन

भारत 14 बार चैम्पियनशिप (championship) का हिस्सा बना और 7 बार जीत हासिल की, जबकि 3 में रनरअप रहे.
श्रीलंका ने 15 बार चैम्पियनशिप में भाग लिया और 6 बार इसे जीते हैं जबकि 6 में वह रनरअप रहा.
पाकिस्तान ने 14 बार चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया जबकि वह 2 बार इसे जीते. 3 में वह रनरअप भी रहे.
बांग्लादेश ने 14 बार चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया है। वह इसे जीत नहीं पाए हैं। वह 3 बार रनरअप रहे.
 

भारतीय टीम का होगा 50वां मुकाबला

एशिया कप में इस बार भारतीय टीम का 50 वां मुकाबला होगा. जब टीम इंडिया 2 सितंबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलने मैदान में उतरेगी तो यह एशिया कप में भारत का 50वां मुकाबला होगा. अब तक श्रीलंका 50 मैच खेल चुका हैं.

यह भी पढे़ं : Asia Cup 2023 : एशिया कप का आज से होगा आगाज, पाकिस्तान - नेपाल के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर

Tags

Share this story