Asia Cup 2023 : एशिया कप का आज से होगा आगाज, पाकिस्तान - नेपाल के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर
Asia Cup 2023 : सभी फैंस को बेसबरी से जिस टूर्नामेंट का इंतजार था वह आज से शुरू होने वाला है. जी हां, एशिया कप का आगाज आज यानी 30 अगस्त से होने जा रही हैं. आज फैंस रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाएंगे, साथ ही क्रिकेट के रोमांच का भी भरपूर आनंद लेंगे. इस बार एशिया कप की शुरुआत पाकिस्तान की मेज़बान टीम और नेपाल के बीच मुकाबले के साथ होगी. आज का मैच दोपहर 3 बजे से पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं इसका फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान करीब 15 साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में वापसी करने जा रहा हैं.
पाकिस्तान के नहीं खेलने की वजह
मार्च, 2009 लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आंतकी हमले के कारण पाकिस्तान का एशिया कप में क्रिकेट खेलने का सफर काफी मुश्किल रहा है. हमले के बाद पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी के अधिकार गंवाने के साथ ही 2011 में विश्व कप में अपनी संयुक्त मेजबानी भी गंवा दी थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) के सदस्य देश सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते थे. जिससे करीब 8 साल तक देश की टीम बड़े स्तर की टीमों के साथ घरेलू सरहद पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकी. इसलिये इस बार एशिया कप में चार मैच पाकिस्तान के लिए बहुत अहमियत भी रखते हैं , जिसे 2025 चैम्पियंस ट्राफी की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कौन किस पर पड़ेगा भारी, देखना होगा दिलचस्प
इस टूर्नामेंट में कौन किस पर भारी पड़ेगा यह तो मुकाबले के समय देखने को मिलेगा. नेपाल को 2018 में वनडे दर्जा मिला था और वह 50 ओवर के श्रेणी की रैंकिंग में वर्तमान में 15वें स्थान पर काबिज है. जिससे साफ़ संकेत मिलता है कि वह 2027 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शामिल होने में शामिल होने के कितने करीब पहुंच गया है. बता दें नेपाल की टीम एक सप्ताह पहले पाकिस्तान पहुंच गई थी. हालाँकि अब देखना दिलचस्प होगा कि इस एशिया कप में खिताब जीतने की दावेदारी में टीम पाकिस्तान के खिलाफ कैसा परफॉर्मेंस करने में कामयाब होती है.
फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को
पाकिस्तान की टीम मात्र दो मैच घरेलू जमीन पर खेलेगी, बाकी शेष बचे मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे. इसमें भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है. दोनों टीमें अपने स्पिनरों पर काफी निर्भर करेंगी. ग्रुप स्टेज के 3 मैच पाकिस्तान और बाकी के मुकाबले श्रीलंका में होने हैं. फाइनल मैच 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा.
यह भी पढे़ं : Asia cup 2023 : एशिया कप की शुरूआत से पहले हेड कोच द्रविड़ का बड़ा बयान कहा - केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं