ASIA CUP 2023: भारत बनाम पाकिस्तान का मुक़ाबला आज , कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच, जानें

ASIA CUP 2023: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें शामिल दोनों ही टीमें ग्रुप -A का हिस्सा हैं. पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप की शुरुआत में हुए नेपाल के साथ मैच में बड़े रनों के अंतर से हराया था. नेपाल के साथ हुए मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद पाक ने सुपर- 4 की जगह बनाने की और अपने प्रयास बड़ा दिया है. आज एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुक़ाबला पाकिस्तान के साथ होने जा रहा है जिसमें दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं.
दिग्गज खिलाड़ी दिख सकते हैं फॉर्म में
टीम इंडिया लंबे समय के अंतराल के बाद अपनी पूरी क्षमता के साथ वनडे में खेलने मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही आगामी कुछ समय बाद में होने वाले वनडे वर्ल्ड से पहले सभी प्लेयर्स को परखने का यह शानदार मौका भी रहेगा. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टॉप खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह सहित सूर्यकुमार यादव आज होने वाले मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस पूरे मैच में सबसे ज्यादा इन दिग्गज खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.
𝗠𝗔𝗧𝗖𝗛 𝗗𝗔𝗬! 🏟️
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
India 🆚 Pakistan
📍 Kandy, Sri Lanka
𝘼𝙇𝙇 𝙄𝙉 𝙍𝙀𝘼𝘿𝙄𝙉𝙀𝙎𝙎 for our first game of #AsiaCup23! 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/LrRbeQjTH3
कहां व कब खेला जाएगा भारत बनाम पाक के बीच मैच?
आज एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे श्रीलंका के कैंडी पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का टॉस दोपहर 2:30 पर किया जाएगा.
यहां रहेंगी लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग फ्री
भारत-पाकिस्तान के बीच में हो रहे इस मुकाबले को देखने के लिए भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स (star sports) और फ्री-डिश के डीडी स्पोर्ट्स (DD sport's) चैनल पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. यदि आप इस मुकाबले को फ़ोन में देखना चाहते है तो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा. हालाँकि इस पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ सदस्यता लेनी होगी.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग -1
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ) , ईशान किशन ( विकेटकीपर ) , हार्दिक पंड्या , रवींद्र जडेजा , जसप्रीत बुमराह ,शुभमन गिल , विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी , शार्दूल ठाकुर , मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव .
पाकिस्तान : बाबर आजम ( कप्तान ) , मोहम्मद रिजवान ( विकेटकीपर ) , शादाब खान , मोहम्मद नवाज , फखर जमान , इमाम - उल - हक , सलमान अली आगा , इफ्तिखार अहमद , नसीम शाह , शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ .
यह भी पढ़ें : ASIA CUP 2023 : एशिया कप में चार साल बाद आज भिड़ेंगे भारत- पाकिस्तान, पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 अनाउंस की, जानिए