Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत-पाक में कौन मारेगा जीत की बाजी, सौरव गांगुली ने ये कहीं चौंकानें वाली बात
Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली है जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 2 सितंबर को कड़ी टक्कर होंगी. एशिया कप के रोमांच के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 14 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर से रोमांच देखने को मिलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की टीम को अच्छी टीम बताया है.
सौरव गांगुली की बड़ी बात, कहा- रैंकिंग से नहीं पड़ता फर्क
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. जिसको लेकर के सौरव गांगुली ने बड़ूी बात बोली है, कहा कि रैंकिंग से फर्क नहीं पड़ता. लेकिन वो अच्छी टीम है. पाकिस्तान की टीम के पास अच्छा बॉलिंग है. मेरे लिए अपना पंसदीदा चुनना बेहद मुश्किल है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही अच्छी टीमें है. साथ ही उन्होंने कहा जो टीम इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी उसको जीत सुनिश्चित मिलेगी.
एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में फिर आमने-सामने होगी दोंनो टीमें
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक बार फिर से 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में टक्कर देखने को मिलेगी. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें सामने आई थीं, तब भारत ने अपने नाम जीत दर्ज की थी. हालाँकि इस बार के मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाज़ी मारता है.
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कहीं ये बात
भारतीय टीम में बुमराह की वापसी को लेकर भी गांगुली ने कहा है कि बुमराह ने आयरलैंड में बेस्ट प्रदर्शन किया साथ ही यह बहुत अच्छी बात भी है. जसप्रीत ने टी-20 से अपने जीवन की शुरुआत की और वनडे में अब उनको दस ओवर की गेंदबाजी करनी होगी जिससे की उनकी फिटनेस भी बढ़िया हो जाएगी.
यह भी पढे़ं- World Cup 2023 Tickets:वर्ल्ड कप टिकट की बिक्री शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू, जानिए कैसे और कहां से बुक कर सकेंगे टिकट