World Cup 2023 Tickets:वर्ल्ड कप टिकट की बिक्री शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू, जानिए कैसे और कहां से बुक कर सकेंगे टिकट
World Cup 2023 Tickets:आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसके लिए शुक्रवार रात 8 बजे से टिकटों की ब्रिकी शुरू हो रही है. शुक्रवार रात 8 बजे से वार्म-अप और वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिकना शुरू होंगे. हालाँकि अभी भारत के मैचों की टिकट बुक नहीं की जा सकेंगी. भारतीय फैंस को अभी 30 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए टिकट वितरण 3 सितंबर से मिलेंगे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में पहला मैच खेला जाएगा, इसके पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी.
कहां से और कैसे कर सकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की टिकट बुक
वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट bookmyshow पर ऑनलाइन होंगी. टिकट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर बुक कर सकते हैं. सबसे पहले टिकट लेने के लिए फैंस को रजिस्ट्रेशन करना होगा. लॉगिन करने के बाद आपको जिस शहर-सिटी के मैचों की टिकट लेनी है उसे सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आपके सामने मैचों की जानकारी खुलकर आ जाएंगी. आप जिस मैच की टिकट बुक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करने के बाद आप अपने अनुसार टिकट चुन सकते हैं. अलग-अलग टिकटों के दाम की टिकट वहां पर उपलब्ध होंगे, जिसकी ज्यादा जानकारी टिकट ऑनलाइन होने के बाद मिल सकेंगी. अंतिम चरण में आप टिकट की केटेगरी का चयन करके भुगतान कर सकते है.
Mark your calendars 🗓
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) August 10, 2023
The dates for the sale of #CWC23 tickets are out 🤩
Don't forget to check out the updated schedule 👉 https://t.co/sEwFD12Zc6 pic.twitter.com/atop78DOeV
अब जानिए, वर्ल्ड कप में भारत के मैचों के टिकट कब और कितने बजे से मिलेंगे
भारत में वर्ल्ड कप के मैचों के टिकट 5 चरणों में बेचे जाएंगे। तो चलिए अब जानते हैं किस वेन्यू के टिकट कब से ले सकेंगे
30 अगस्त: भारत में गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले मैचों के टिकट 30 अगस्त को रात 8 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे.
31 अगस्त: भारत के पुणे, दिल्ली और चेन्नई में आयोजित होने वाले मैचों के टिकट बुक 31 अगस्त को रात 8 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे.
1 सितंबर: भारत के मुंबई, धर्मशाला और लखनऊ में होने वाले मैचों के टिकट 1 सितंबर को रात 8 बजे से मिलने शुरू होंगे.
2 सितंबर: भारत में कोलकाता और बेंगलुरु में आयोजित होने वाले मैचों के टिकट 2 सितंबर रात्रि 8 बजे से शुरू हो जाएंगे.
3 सितंबर: भारत के अहमदाबाद में होने वाले मैचों के टिकट 3 सितंबर से रात 8 बजे मिलने शुरू होंगे.