Asian Games 2023: एशियाई खेलों का हुआ समापन, भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

इस बार एशियन गेम्स 2023 में भारत ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में कुल 107 मेडल जीते है. एशियाई खेलों में यह पहली बार है जब भारत ने 100 मेडल्स का आंकड़ा पार किया है. जिसमें भारत ने 28 गोल्ड मेडल, 38 सिल्वर मेडल और 41 कांस्य पदक जीते हैं. टैली तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा.
Closing ceremony of a successful and extremely memorable @19thAGofficial 🫶🏽🇮🇳#WeAreTeamIndia | #IndiaAtAG22 pic.twitter.com/CL71p2GWoz
— Team India (@WeAreTeamIndia) October 8, 2023
ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
एशियाई खेल 2023 के पहले दिन शुरू में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 5 मेडल जीतकर जबरदस्त शुरुआत की. इसके बाद खिलाड़ियों ने खेल के दूसरे दिन तीसरे, चौथे और पांचवें दिन भारत ने क्रमशः 6, 3, 8 और 3 पदक जीते. इसके बाद भी जारी रखते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने पदकों की संख्या बढ़ाते हुए छठे, सातवें, आठवें और नौवें दिन क्रमशः 8, 5, 15 और 7 मेडल जीतकर अपने नाम किए. वहीं, खेल के अंतिम दिनों यानी दसवें, ग्यारहवें, बारहवें, तेरहवें और चौदहवें दिन क्रमवार 9, 12, 5, 9 और 12 पदक जीते.
चीन मेडल्स में शीर्ष पर
भारत ने एशियन गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हैं लेकिन भारत के सीमावर्ती देश चीन ने एशियन गेम्स में अपना दबदबा जारी रखा. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर चीन, जापान और साउथ कोरिया रहे हैं. चीन ने कुल 194 गोल्ड मेडल जीते, वहीं चीन के कुल मेडल्स की संख्या 368 है. जबकि जापान ने 48 गोल्ड मेडल के साथ कुल 177 पदकों पर अपना कब्जा जमाया. साथ ही साउथ कोरिया 39 स्वर्ण पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज, यहां देखे फ्री लाइव