Asian Games 2023 :  एशियाड के 11वें दिन भारत को तीन गोल्ड मिले, पुराना रिकॉर्ड टूटा

 
asian games 2023

Asian Games 2023: भारत ने एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को तीन गोल्ड जीते है. वर्ल्ड एंड ओलिंपिक चैंपियन गोल्डन बाॅय नीरज चोपड़ा के बाद भारतीय टीम मेंस 4x400 मीटर रिले रेस में अव्वल रही. इस इवेंट में सिल्वर मेडल भी भारत की झोली में आया हैं. जबकि भारत के किशोर कुमार दूसरे नंबर पर रहे. इससे पहले आर्चरी मिक्स्ड टीम ने आज का पहला गोल्ड दिलाया. तीसरा गोल्ड 4x400 रिले मेंस में भारत को मिला हैं.

आज भारत ने तीन गोल्ड मेडल के अलावा पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज समेत 12 मेडल जीते हैं. इन मेडल के साथ भारत के अब कुल मेडल 81 हो गए हैं. इनमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

एशियाड में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस

इन मेडल के सहारे भारत ने एशियन गेम्स में अपने ऑलटाइम बेस्ट प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले भारत ने पिछले एशियन गेम्स में 70 मेडल जीते थे. इनमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज शामिल रहे. भारत 1951 में पहली बार हुए एशियाड से ही गेम्स का हिस्सा रहा है. तब नई दिल्ली ने मेजबानी की थी. भारत ने सभी 18 एशियाड में हिस्सा लिया हैं.

WhatsApp Group Join Now

अब वो मैच, जिनमें हमें गोल्ड मिले

1. आर्चरी-मिक्स्ड कंपाउंड इवेंट

भारत ने आर्चरी मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में गोल्ड हासिल किया. गोल्ड मेडल मैच में ओजस प्रवीण और ज्योति सुरेखा की भारतीय जोड़ी ने कोरिया की जोड़ी को 159-158 के स्कोर से हराया. वहीं, चाइनीज ताइपे ने ब्रॉन्ज जीता.

2. एथलेटिक्स- जेवलिन थ्रो

जेवलिन थ्रो इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ अपने खिताब का बचाव किया. उन्होंने 88.88 मीटर का डिस्टेंस किया. इस इवेंट में सिल्वर भी भारतीय खिलाड़ी के नाम रहा. किशोर कुमार जेना 87.54 मीटर के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे. नीरज और किशोर ने चौथे प्रयास में बेस्ट स्कोर किया. किशोर ने ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया हैं. उन्हें ओडिशा सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है.

asian games 2023

3. एथलेटिक्स- मेंस 4x400 मीटर रिले​​​​

जेवलिन थ्रो इवेंट के तुरंत बाद भारतीय टीम मेंस 4x400 मीटर रिले रेस में पहले स्थान पर रही. भारतीय धावकों ने 3 मिनट 01.58 सेकेंड का समय निकाला और नेशनल रिकॉर्ड बनाया. चार धावकों की इस मिली-जुली रेस में भारत की ओर से मोहम्मद अनस, अमोज जम्बो, मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश ने दौड़ लगाई. कतर (3 मिनट 02.05 सेकेंड) दूसरे और श्रीलंकाई टीम (3 मिनट 02.55 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रही.

यह भी पढे़ं: Asian Games 2023: पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा - जानिए पूरा शेड्यूल और कहां देखें लाइव

Tags

Share this story