Asian Games 2023: पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा - जानिए पूरा शेड्यूल और कहां देखें लाइव 

 
asian games 2023

Asian Games 2023: चीन में जारी 19वें एशियन गेम्स का आज 11वां दिन है. भारत के गोल्डन नीरज चोपड़ा का भी आज मैच है. उनके मुकाबले पर देश ही नहीं, बल्कि विश्व की नजर टिकी हुई है. नीरज पुरुष जैवलीन थ्रो के लिए मैदान में उतरेंगे ऐसे में उनका इरादा अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने के साथ सत्र का शानदार अंत करने का होगा.

पुरुषों के भाला फेंक विश्व एथलेटिक्स श्रेणी में दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी जापान के रोडरिक जेनकी डीन भी हांगझोऊ में जारी खेल में शरीक हो रहे हैं. वर्तमान में नीरज चोपड़ा पुरुष जैवलीन थ्रो के दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तान के अरशद नदीम बाहर

पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी  अरशद नदीम को घुटने की चोट के कारण एशियाई खेल 2023 से अपना नाम वापस लेना पड़ा, जिसकी वजह से हांगझोऊ में नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम मुकाबला अब देखने को नहीं मिलेगा. अब भारत के महान एथलीटों में शामिल चोपड़ा का काम आसान हो सकता है. नीरज चोपड़ा का मैच आज बुधवार भारतीय समय के अनुसार शाम 4:35 बजे से शुरू होगा.

WhatsApp Group Join Now

बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में 5वें स्थान पर रहने वाले भारत के किशोर कुमार जेना और इस साल की शुरुआत में बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक जीतने वाले पाकिस्तान के मुहम्मद यासिर भी मैदान में उतरेंगे.

पुरुषों की भाला फेंक लिस्ट

नीरज चोपड़ा (भारत)

किशोर कुमार जेना (भारत)

मुहम्मद यासिर (पाकिस्तान)

हाओरन हू (चीन)

चाओ-सुन चेंग (चीनी ताइपे)

शिह-फेंग हुआंग (चीनी ताइपे)

वाई हेई रिकी हुई (हांगकांग चीन)

अब्द हाफ़िज़ (इंडोनेशिया)

रोडरिक जेनकी डीन (जापान)

केंजी ओगुरा (जापान)

अब्दुलरहमान अलज़ेमी (कुवैत)

अहमद मागौर (कतर)

दानी किम (कोरिया गणराज्य)

अली एस्सा आई अल अब्दुलघानी (सऊदी अरब)

वचिरावित सोर्नविचाई (थाईलैंड)

यहाँ देख सकेंगे लाइव 

एशियन गेम्स 2023 पुरुष भाला फेंक फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा. मेंस जैवलिन थ्रो फाइनल का भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और एचडी (अंग्रेजी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल और तेलुगु) टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण प्रसारित किया जाएगा. 

यह भी पढे़ं : World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और किससे होगी भिड़ंत

Tags

Share this story