Asian Games 2023: खराब फॉर्म और विवाद के कारण बड़े नाम पर ज्यादा भरोसा नहीं, युवा दिला सकते हैं मेडल 

 
asian games 2023

Asian Games 2023: एशियन गेम्स एक साल की देरी के साथ 23 सितंबर को शुरू हो रहे हैं. इसमें भारत का रिकॉर्ड 655 सदस्यीय दल 39 खेलों में हिस्सा ले रहा है. भारत से इस बार पिछले सीजन के रिकॉर्ड 70 से भी ज्यादा मेडल अपने नाम दर्ज करने की उम्मीद है. कई दिग्गज हैं, जिन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर भारत के लिए मेडल तकरीबन पक्का कर लिया है. वहीं कई बड़े नाम खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीद हैं. लेकिन इनके पदक अच्छी किस्मत व मौके पर निर्भर करेगा. 

विवाद से जूझती कुश्ती व सिंधु भी नाकाम रहीं

भारत ने एशियन गेम्स में दूसरे सबसे ज्यादा 59 मेडल कुश्ती में जीते हैं. लेकिन इस बार कुश्ती के बड़े नामों से भी उम्मीद कम है. बजरंग पूनिया विवादों के चलते फॉर्म खो बैठे हैं. हाल ही में वर्ल्ड रेसलिंग में भारत को एक भी मेडल नहीं मिला. पुरानी परफॉर्मेंस के मद्देनजर अमन सहरावत से चैम्पियनशिप में बेहतर करने की आशा थी लेकिन वह भी क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच सके. वहीं बैडमिंटन में 18 खिलाड़ियों की टीम हिस्सा ले रही है. पीवी सिंधु के टीम में शामिल होने पर भी उनका मेडल पक्का नजर नहीं आ रहा. वे पिछले लगातार सात मुकाबले हार कर इस टूर्नामेंट में उतरेंगी. 

WhatsApp Group Join Now

हेड टू हेड में सिंधु 5-18 से पीछे

खिलाड़ियों की आपसी बैटल की बात करें तो सिंधु और ताइवान की ताई यिंग की प्रतिद्वंद्विता काफी पुरानी है. खराब फॉर्म के कारण 2019 के बाद ताई जू यिंग से लगातार आठ मुकाबले हार चुकी है हेड टू हेड में सिंधु उनसे 5-18 से पीछे है. वहीं , स्क्वैश में यह बैटल अनुभवी सौरव घोषाल और मलेशिया के इयान यो एनजी के बीच रहती साल एपेरिस स्क्वैश टूर्नामेंट में सौरव की 3-2 जीत के साथ एनजी को एक वेक अप कॉल मिला है. वहीं 2018 में मलेशिया ने टीम इवेंट में गोल्ड जीता था जबकि भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल ही जीत सकी थी.

इन खेलों में मिल सकता है ओलिंपिक कोटा

इस बार एशियन गेम्स में खिलाड़ियों का फोकस मेडल जीतने के साथ - साथ पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल करने पर रहेगा. भारत के अब तक कुल 15 खिलाड़ी ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं या फिर कोटा दिला चुके हैं

बॉक्सिंग

पुरुषों के लिए हर कैटेगरी में कोटा हैं. वहीं महिलाओं में 66 और किलो वर्ग के अलावा सभी वेट कैटेगरी में चार कोटा हैं 

तीरंदाजी 

रिकर्व आर्चरी के लिए कोटा हासिल किया जा सकता है. मिक्स्ड टीम के लिए एक कोटा है सिंगल्स के गोल्ड मेडलिस्ट कोटा पा सकते हैं. 

हॉकी 

हालिया फॉर्म के मद्देनजर हॉकी टीम कोटा अपने नाम कर सकती है. गोल्ड मेडलिस्ट टीम 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेगी. 

सेलिंग 

पिछली बार एक सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज जीते थे. इस बार अलग - अलग वर्ग में 3 कोटा हैं. मेडल के साथ पेरिस का टिकट भी फाइनल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

Tags

Share this story