Asian Games 2023: 53% भारतीय मेडलिस्ट 26 साल से कम उम्र के जबकि चार खेलों में हमारा क्लीन स्वीप  

 
World Cup 2023
Asian Games 2023: एशियन गेम्स का रविवार को समापन हो चुका हैं लेकिन इस बार एशियन गेम्स में भारत ने सौ मेडल का आंकड़ा पार किया और 28 गोल्ड के साथ 107 मेडल जीते. भारत 61 साल बाद गेम्स की पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आया. इससे पहले टीम 1962 जकार्ता गेम्स में 33 पदकों के साथ तीसरे पर थी. तीरंदाजी , क्रिकेट , कबड्डी में भारत ने प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित कर दिया. सिंगल्स , डबल्स , मिक्स्ड और टीम इवेंट में कुल 253 खिलाड़ियों ने मेडल जीते, जिसमें से 133 की उम्र 26 से कम है.

15 साल की अनाहत भारत की सबसे युवा मेडलिस्ट
 
इस बार पदकवीरों की औसत उम्र 25 साल रही. वहीं , युवा कौशल के साथ अनुभव का मिश्रण भी भारतीय टीम में देखने को मिला. सबसे युवा मेडलिस्ट 15 साल की अनाहत ने कमाल ही कर दिया. अनाहत ( स्क्वैश ), संजना कार्थिका ( रोलर स्पोर्ट ) और सबसे अनुभवी 65 साल के जैगी शिवडासानी ( ब्रिज ) की उम्र में 50 साल का अंतर रहा. सबसे ज्यादा मेडल लाने वाले खिलाड़ी हरियाणा ( 38 ) के हैं. पंजाब- महाराष्ट्र के 31-31 खिलाड़ियों ने मेडल दिलाए.

Asian Games 2023

इन खेलों में भारत को हर कैटेगरी में गोल्ड मिले 

कंपाउंड आर्चरी : पुरुष टीम, इंडिविजुअल और महिला टीम व इंडिविजुअल 

कबीः पुरुष व महिला टीम

क्रिकेटः पुरुष व महिला टीम

जैवलिन थ्रोः पुरुष / महिला इंडिविजुअल

इन भारतीयों ने तोड़े रिकॉर्ड

3000 हजार मी. स्टीपलचेज में साबले ने 8: 19.50 के साथ रिकॉर्ड बनाया.

WhatsApp Group Join Now

50 मी . राइफल में सिफ्त कौर 50 ने एशियन रिकॉर्ड बनाया. 

10 मी . एयर राइफल में रुद्रांक्ष, दिव्य, ऐश्वर्य का वर्ल्ड रिकॉर्ड.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियाई खेलों का हुआ समापन, भारत ने किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Tags

Share this story