Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए तीन बार चुनी गई भारतीय फुटबॉल टीम, खेल मंत्रालय ने दिया दखल

 
Asian Games 2023

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली भारतीय फुटबॉल टीम को लेकर कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है. टीम का एशियाड में पहला मुकाबला 19 सितंबर को मेजबान चीन से होना है, लेकिन खिलाड़ियों की अब तक प्रैक्टिस ही शुरू नहीं हुई है. इसकी वजह स्क्वॉड का तय न हो पाना बताया जा रहा है. दरअसल , अब तक एशियन गेम्स के लिए टीम तीन बार घोषित की जा चुकी है. एक अगस्त को भारतीय फुटबॉल फेडरेशन ने टीम घोषित की थी. इसमें तीन गोलकीपर , सात डिफेंडर , छह मिडफील्डर और छह फॉरवर्ड थे इसके बाद फेडरेशन ने 13 सितंबर को टीम घोषित की. जिसमें दो गोलकीपर, तीन डिफेंडर, चार मिडफील्डर, नौ फॉरवर्ड थे. इस टीम के घोषित करने के बाद फेडरेशन ने कहा कि इंडियन सुपर लीग के क्लबों ने खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया है, इसलिए हमें बदलाव करने पड़ रहे हैं.

फेडरेशन ने चुनी कमजोर टीम 

फेडरेशन ने बुधवार को जो टीम चुनी थी उसमें पहली टीम से 13 बदलाव थे. इसमें सुनील छेत्री एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी थे जबकि गुरप्रीत सिंह संधू और संदेश झिंगन को बाहर कर दिया था. 18 सदस्यीय टीम में 11 खिलाड़ी ऐसे थे, जो सीनियर में कभी नहीं खेले थे. इसमें 6 ऐसे थे जिन्होंने किसी भी ऐज कैटेगरी के टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया था. कुछ खिलाड़ी लीग भी नहीं खेले थे. फेडरेशन द्वारा चुनी कमजोर टीम को देखते हुए खेल मंत्रालय ने दखल दिया और गुरुवार को तीसरी बार टीम घोषित की. 

WhatsApp Group Join Now

मंत्रालय ने दिया दखल

मंत्रालय द्वारा चुनी 22 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ी वे हैं जो एक अगस्त को चुनी गई टीम में भी थे. हालांकि नई टीम में 6 संशोधन भी किए गए हैं. इसमें झिंगन और गुरप्रीत भी हैं जिन्हें फेडरेशन की संशोधित सूची से हटा दिया गया था. इसमें अनवर अली , आकाश मिश्रा , महेश सिंह नाओरेम का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 लाख देगी ओडिशा सरकार

Tags

Share this story