Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 लाख देगी ओडिशा सरकार
Asian Games 2023: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एशियाई खेलों में शामिल होने वाले राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशिक्षण, तैयारी और प्रतिष्ठित खेल आयोजन में भागीदारी के लिए 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
एशियाई खेलों का आगाज 23 सितंबर से
एशियाई खेलों का आयोजन चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से शुरू होगा जो 8 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस एशियाई खेलों में ओडिशा के 13 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें एथलेटिक्स में किशोर जेना, रितु कौड़ी और सोनाली स्वैन, नौकायन में अंशिका भारती, कयाकिंग और कैनोइंग में नेहा देवी लीचोंडम, जू-जित्सु में अनुपमा स्वैन, फुटबॉल में प्यारी जाक्सा, हॉकी में दीप ग्रेस एक्का और अमित रोहिदास तथा रग्बी में डुमुनी मारंडी, तारुलता नाइक, मामा नाइक और हुपी माझी शामिल हैं.
जेवलिन थ्रोअर किशोर जेना को मिलेंगे 25 लाख
अब से पहले भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाले जेवलिन थ्रोअर किशोर जेना के लिए भी इनाम का ऐलान किया था. हालांकि किशोर पदक जीतने में तो कामयाब नहीं हो सके, लेकिन टॉप-5 में जगह बनाई थी. इसी को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किशोर जेना को 25 लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी.
फुटबॉल टीम को भी दिए थे एक करोड़
ओडिशा के सीएम ने हीरो कॉन्टिनेंटल कप जीतने पर इनाम के रूप में भारतीय फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी. इंटरकॉन्टिनेंटल कप समारोह में दर्शकों को संबोधित करते हुए नवीन पटनायक ने कहा था इस प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना हमारे स्टेट के लिए गर्व की बात है.
ओलंपिक विजेताओं को मिला था इनाम
उड़ीसा सरकार ने पिछले साल हुए ओलंपिक खेलों में विजेताओं को जीतने पर राज्य सरकार की ओर से इनाम राशि दी गई थी.
यह भी पढ़ें: PAK Vs SL: पाकिस्तान टीम के कप्तान ने 5 बार किए बदलाव, आखिरी समय में यह खिलाड़ी हुआ चोटिल