Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत को अब तक 6 स्वर्ण पदक मिले, कुल 25 मेडल जीते  

 
asian games 2023

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ में आयोजित हो रहे 19वें एशियन गेम्स का आज 5वां दिन है. घुड़सवारी-ड्रेसेज के इंडिविजुअल इवेंट में अनुष अगरवल्ला ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया है भारत का आज यह तीसरा मेडल है. इससे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय मेंस टीम ने पहला गोल्ड दिलाया. सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने इवेंट में 1734 स्कोर कर गोल्ड जीता.

वहीं भारतीय वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में सिल्वर जीता. भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2022 में अब तक 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज सहित कुल 25 मेडल जीत चुके हैं. दूसरी ओर टेनिस में मेंस डबल्स इवेंट में साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत का एक गोल्ड/ सिल्वर मेडल लगभग पक्का हो गया है.

WhatsApp Group Join Now

वुशु में रोशिबिना ने सिल्वर जीता

रोशिबिना देवी ने 60 किलो वेट कैटेगरी में दिन का पहला मेडल दिलाया. फाइनल में चीन की जियाओवेई वू से उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. यह एशियाड के इतिहास में वुशु में भारत का दूसरा रजत मेडल है.

शूटिंग 10 मीटर पिस्टल मेंस इवेंट में गोल्ड

सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह और शिवा नरवाल की तिकड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मेंस इवेंट में 1734 स्कोर के साथ गोल्ड जीता. यह भारत का दिन का पहला गोल्ड है. इस इवेंट चीन ने 1733 स्कोर के साथ सिल्वर और वियतनाम ने 1730 का स्कोर कर ब्रॉन्ज जीता हैं.

भारतीय मेंस स्विमिंग टीम फाइनल में 

एशियन गेम्स में भारतीय मेंस स्विमिंग टीम ने 4x100 मीटर फ्री स्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय तैराक तनिष जॉर्ज मैथ्यू, विशाल ग्रेवाल, आनंद एएस और श्रीहरि नटराज ने पुरुषों के 4 गुणा मीटर में हीट में 3:21.22 का समय लेकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया. इसके साथ ही इवेंट में नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

बैडमिंटन में विमेंस टीम ने मंगोलिया को हराया

भारतीय विमेंस टीम ने राउंड ऑफ 16 मैच में भारत ने मंगोलिया को 3-0 से हराया. भारत अब क्वार्टरफाइनल में पहुंच गया है. बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने भारतीय विमेंस टीम को जीत के साथ शुरुआत दिलाई है. उन्होंने मंगोलियाई खिलाड़ी को 21-2, 21-3 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. 

बा्ँक्सिंग में जैस्मीन लाम्बोरिया क्वार्टर फाइनल में

भारत की जैस्मीन लाम्बोरिया ने सऊदी अरब की हदील गजवान अशौर के खिलाफ विमेंस 60 किग्रा राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में जीत हासिल की. 22 साल की भारतीय मुक्केबाज ने राउंड 1 में परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया था. जैसमिन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया चीन के लिए रवाना, सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेंगा भारत

Tags

Share this story