Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया चीन के लिए रवाना, सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेंगा भारत

 
asian games 2023

Asian Games 2023: चीन के हांगझोउ शहर में आयोजित हो रहे एशियन गेम्स क्रिकेट मैच के लिए टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट से गुरुवार को रवाना हो चुकी है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. चार साल में एक बार होने वाले एशियन गेम्स में इस बार फिर से क्रिकेट को शामिल किया गया है. विमेंस क्रिकेट टीम ने पहले ही स्वर्ण पदक को अपने नाम कर लिया है.

मेंस श्रेणी के मैच 27 सितंबर से शुरू हो चुके है. 2 अक्टूबर तक ग्रुप स्टेज के मुकाबले होने हैं. 3 अक्टूबर को भारतीय टीम अपना पहला क्वार्टरफाइनल खेलेगी, टीम का सामना ग्रुप-डी में टॉप करने वाली टीम से होगा. टीम में पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप-सी की टॉपर, श्रीलंका का मुकाबला ग्रुप-बी की टॉपर और बांग्लादेश का मुकाबला ग्रुप-ए की टॉपर से होगा.

WhatsApp Group Join Now

देखें टीम इंडिया के प्लेयर्स

ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आकाश दीप, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर.

भारत की टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में क्यों ?

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश को आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली है. ICC रैंकिंग के हिसाब से एशियन टीमों में भारत पहले स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान दूसरे, श्रीलंका तीसरे और बांग्लादेश चौथे नंबर पर हैं. इसीलिए इन को क्वार्टरफाइनल में एंट्री मिली, जबकि शेष टीमें क्वालिफायर स्टेज खेलेंगी.

यह भी पढे़ं: World Cup 2023: सात साल बाद भारत की सरजमीं पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रखा कदम

Tags

Share this story