World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और किससे होगी भिड़ंत

 
world cup 2023

World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. जिसकी शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी. टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी.  2023 वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब लगभग एक दिन का समय रह गए हैं. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम कुल 9 मैच खेलेगी. जानिए टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या है.

2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में
11 अक्टूबर- अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में
14 अक्टूबर- पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 
19 अक्टूबर- बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में
22 अक्टूबर- न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 
29 अक्टूबर- इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में 
2 नवंबर- श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में
5 नवंबर- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 
12 नवंबर- नीदरलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में

WhatsApp Group Join Now
14 अक्टूबर को भारत-पाक का मुकाबला

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद,गुजरात में खेला जाएगा.

10 टीमें लेगी हिस्सा

वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल होगी. दो बार की विश्व कप विजेता चैंपियन वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्ड कप नहीं खेल रही हैं.

भारत के 10 शहरों में होंगे मुकाबले

विश्व कप के सभी मैच भारत के 10 शहरों में आयोजित होंगे. जिनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे और कोलकाता शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जानिए

Tags

Share this story