Asian Para Games: भारतीयों ने रचा इतिहास, चार दिन में ही जीत लिए 80 से ज्यादा पदक

 
Asian Para Games

Asian Para Games: भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने चौथे ही दिन इतिहास रचते हुए पैरा एशियाई गेम्स में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने कुल पदकों की संख्या को 80 के पार पहुंचा दिया हैं.

इस दौरान भारत ने 18 स्वर्ण पदक जीते हैं. भारत ने 2018 जकार्ता में खेलों में 15 स्वर्ण समेत 72 पदक जीतने के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय एथलीट ने अब तक 18 गोल्ड, 23 रजत व 14 कांस्य पदकों के साथ कुल 82 पदक जीत लिए है. पैरा एशियन गेम्स अभी खत्म होने में 2 दिन शेष है. इस बार भारतीय खिलाड़ियों के पास 100 से ज्यादा पदक जीतने का अच्छा मौका है.

सचिन-सिद्धार्थ ने जीते स्वर्ण पदक

पुरुषों की एफ-46 शॉटपुट स्पर्धा में सचिन राव ने 16.03 मीटर गेम्स रिकॉर्ड के साथ दिन का पहला स्वर्ण पदक दिलाया. इसी वर्ग में रोहित कुमार ने 14. 56 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता. पैरा निशानेबाजी सिद्धार्थ बाबू ने आर 6 मिश्रित 50 मी. राइफल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.

WhatsApp Group Join Now

Medal Standings

Asian Para Games

शीतल व राकेश की जोड़ी विजेता 

शीतल और राकेश कुमार की तीरंदाजी की कंपाउंड मिश्रित टीम ने चीन के लिन युएशान और उनकी जोड़ी को 51 - 169 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.
वहीं आदिल मोहम्मद नजीर अंसारी व नवीन दलाल की पुरुष युगल टीम ने कजाकिस्तान को हराकर 125 - 120 से हराकर कांस्य पदक जीता.

सिमरन व भाग्यश्री को रजत पदक

सिमरन और भाग्यश्री माधवराव यादव ने महिला टी-12 100 मीटर और महिला एफ 34 शॉटपुट स्पर्धा में रजत पदक जीते. सिमरन ने 26.12 सेकंड का समय लिया जबकि भाग्यश्री ने 7. 54 मीटर की दूरी तय की.

100 का आंकड़ा छू सकता है भारत

भारत इस बार पैरा एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा पदक जीत सकता है. हमारे खिलाड़ियों ने अभी तक कुल 80 से ज्यादा मेडल जीत लिए हैं. गेम्स खत्म होने में अभी 2 दिन शेष हैं.

बता दें कि इस बार एशियन गेम्स में भी भारत ने रिकॅार्ड 107 मेडल जीते थे. जिनमें 28 स्वर्ण, 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: SA vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी; सेमीफाइनल में बने रहने के लिए पाक के लिए जीत जरूरी

Tags

Share this story