SA vs PAK: रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान की लगातार चौथी हार
SA vs PAK: साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 10वें विकेट के लिए 11 रन जोड़े. महाराज ने 48वें ओवर में मोहम्मद नवाज की बॉलिंग पर विनिंग चौका लगाया. शम्सी ने पहली पारी में 4 विकेट झटके, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बाबर आजम और सऊद शकील ने फिफ्टी लगाई. साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर जीत के लिए मिला टारगेट हासिल कर लिया. ऐडन मार्करम ने 91 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके.
दोनों टीमों ने किया बदलाव
पाकिस्तान टीम में 2 बदलाव हुए हैं. क्योंकि हसन अली बीमार हैं, ऐसे में वसीम जूनियर ने उनकी जगह ली है. उसामा मीर बाहर हैं, नवाज को उनकी जगह दी गई है.
वहीं सा. अफ्रीका टीम में कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है. वो बीमार होने के कारण पिछले 2 मैच में नहीं खेले थे. लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी की वापसी हुई है.
पिच रिपोर्ट
चेपॉक स्टेडियम की पिच स्पिनर्स को मदद करते आई है, रात होने के समय ओस होने के कारण बैटिंग भी आसान हो जाती है. पिछले मैच में अफगानिस्तान ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ 282 रन का लक्ष्य किया थे.
मौसम
चेन्नई में आज शुक्रवार को बारिश की कोई संभावना है, हवा 6 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. वहीं तापमान 26 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका : ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्को यानसन , जेराल्ड कूट्जी/तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स/टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डसन, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल- हक/फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर/हसन अली.