Asian Para Games 2023: भारतीय पैरा एथलीटों ने लहराया परचम, 111 पदक जीतकर अभियान किया समाप्त

 
ASIAN PARA GAMES 2023

Asian Para Games 2023: भारतीय पैरा एथलीटों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चीन के हांगझाऊ में हुए पैरा एशियन गेम्स में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. 13 साल पहले 2010 ग्वांगझोउ पैरा एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने एक स्वर्ण पदक जीता था, तब जगसीर सिंह ने ट्रिपल जंप एफ-46 कैटेगरी में देश को यह सफलता दिलाई थी. 

लेकिन, 13 साल बाद चीन के ही हांगझाऊ में भारतीयों ने 29 गोल्ड समेत कुल 111 मेडल जीत कर इतिहास रच दिया. खास बात यह है कि तब भारत ने एथलेटिक्स में एकमात्र गोल्ड मेडल जीता था और इस बार भारत को 29 में से 18 गोल्ड मेडल अकेले एथलेटिक्स में हासिल हुए हैं.

नीरज ने दिलाया चौथा स्वर्ण

नीरज यादव ने भाला फेंक में भारत को चौथा स्वर्ण पदक दिलाया. नीरज ने शनिवार को एफ-55 श्रेणी में 33.69 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड पदक जीता. उन्होंने पैरा एशियन गेम्स रेकॉर्ड के साथ यह सफलता हासिल की. इन खेलों में यह नीरज का दूसरा गोल्ड मेंडल है, इस के पूर्व उन्होंने डिस्कस थ्रो में खिताब जीता था. इसी में टेक चंद ने 30.36 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता. भारत ने इन खेलों में भाला फेंक में 4 गोल्ड समेत कुल 9 पदक जीते हैं.

WhatsApp Group Join Now


शतरंज में दर्पण को सफलता

दर्पण इनानी ने शतरंज में 2 स्वर्ण पदकों के साथ अपना अभियान पूरा किया. दर्पण ने यहां पुरुषों की बी-1 श्रैणी में और फिर सौंदर्य कुमार प्रधान व अश्विन मकवाना के साथ साझेदारी में मिलकर इसी कैटेगरी की टीम स्पर्धा में बाजी मारी. इस तरह भारत ने शतरंज में 2 स्वर्ण, 2 रजत व 2 कांस्य समेत कुल 8 पदक जीते.

भारत ने 2018 के रिकॉर्ड को तोड़ा

भारत ने 2018 संस्करण में हासिल किए गए पैरा एशियाड में सबसे सर्वाधिक 72 पदक (15 स्वर्ण, 24 रजत, 33 कांस्य) की संख्या को पार गया. भारत ने 2018 की तुलना में 39 पदक ज्यादा जीते, जिसमें एथलेटिक्स में भारत के 111 में से 55 (18 स्वर्ण, 17 रजत, 20) का योगदान रहा.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या टीम इंडिया खत्म कर पाएगी 20 साल का सूखा? भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका


 

Tags

Share this story