IND vs ENG: क्या टीम इंडिया खत्म कर पाएगी 20 साल का सूखा? भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
IND vs ENG: भारतीय टीम ने इस विश्व कप में लगातार 5 मैच जीते हैं. टीम इंडिया का सामना आज रविवार को दोपहर 2 बजे इंग्लैंड से है, जो 5 में से 4 मैच जीतकर नॉकआउट से लगभग बाहर हो चुकी है. शनिवार को जब दोनों टीमें वार्म-अप के लिए मैदान में उतरीं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज अलग थी. भारतीय खिलाड़ी आत्मविश्वास से खुशमिजाज दिख रहे थे. जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाड़ी दबाव में दिख रहे थे. इससे साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता था कि दोनों टीमों के खेमे में कैसा माहौल है.
दो दशक बाद जीत का इंतजार
टीम इंडिया पिछले 20 साल से इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में विजयी नहीं हो सकी है. टीम ने अंतिम बार इंग्लैंड को 2003 विश्व कप में हराया था. उसके बाद 2011 का मुकाबला टाई रहा और 2019 में इंग्लैंड को सफलता मिली थी. लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भरोसा है कि टीम इंडिया आज जीत का सूखा खत्म कर देगी.
लखनऊ में आज दूसरा मुकाबला
टीम इंडिया लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दूसरी बार वनडे मुकाबले में खेलने उतरेगी. यहाँ पर टीम इंडिया ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेला था और 9 रन से जीत हासिल की थी. ऐसे में टीम इस रेकॉर्ड को आगे भी कायम रखना चाहेगी.
Team India is at the Ekana Stadium, Lucknow. pic.twitter.com/0FQo0jIiNb
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_Vkohli_) October 28, 2023
भारत को जीत मिली तो सेमीफाइनल के लिए सीट पक्की
लगातार 5 मैच जीत चुकी भारतीय टीम की नजरें जीत का सिक्स लगाने पर टिकी है. टीम इंडिया यदि इंग्लैंड को परास्त करने में सफल रही तो उसे सेमीफाइनल में जगह मिल जाएगी. वहीं दूसरी तरफ, 5 में से 4 मैच हारने वाली इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट में बने रहने का यह अंतिम मौका है. यदि टीम हारती हैं तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे. हालांकि जीतने के बाद भी उसे बाकी टीमों की जीत पर निर्भर रहना होगा.
मोहम्मद शमी के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया
इकाना स्टेडियम की पिच को विकेटकीपरों के लिए स्पिनरों की मददगार माना जाता है. ऐसे में यह संभावना थी कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह मिल सकती है. लेकिन, टीम इंडिया जारी टीम के संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहती और इसी कारण धर्मशाला में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या भारत-इंग्लैंड के मुकाबले में बारिश बनेंगी विलेन, जानिए पिच, मौसम सहित पॉसिबल प्लेइंग-11