AUS vs NZ: सुपर 12 के पहले मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत, जानें कहां और कब होगा मैच

 
AUS vs NZ: सुपर 12 के पहले मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की होगी भिड़ंत, जानें कहां और कब होगा मैच

AUS vs NZ टी 20 वर्ल्ड कप 2021 की विजेता और उपविजेता टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 राउंड का पहला मैच आज यानी शनिवार को खेला जाने वाला है. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला क्योंकि इस में दो ऐसी टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगी जो आपस में पड़ोसी भी है. ये दोनों टीमें तेज-तर्रार और उछाल भरी पिचों पर खेलने की आदी हैं. ऐसे में ये मैच कापी ज्यादा रोमांचक होने वाला है.

सुपर 12 में आज मचेगा धमाल

टी20 विश्व कप 22 अक्टूबर को सुपर 12 का पहला मुकाबला ग्रुप 1 की टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच होने वाला है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान एरोन फिंच और न्यूजीलैंड की केन विलियम्सन के हाथों में होगी.

WhatsApp Group Join Now

मैच 13 – सुपर 12

मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
दिना और तारीक – शनिवार, 22 अक्टूबर
समय: दोपहर 12:30 बजे IST
मैदान: सिडनी
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

2021 वर्ल्ड कप के फाइनल में हुई थी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें कितनी मजबूत हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उपविजेता टीम हैं.2021 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दुबई में ये दोनों टीमें आमने सामने थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. न्यूजीलैंड को ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना था लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया अपने अभ्यास मैच में भारत से हार गई थी.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1583657121928953861?s=20&t=OqK-52Fc3bLiQomTI1Aq-g

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का स्क्वाड

ऑस्ट्रेलिया

  • एरोन फिंच (कप्तान)
  • एश्टन एगर
  • पैट कमिंस
  • टिम डेविड
  • जोश हेजलवुड
  • जोश इंगलिस
  • मिशेल मार्श
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • केन रिचर्डसन
  • स्टीव स्मिथ
  • मिशेल स्टार्क
  • मार्कस स्टोइनिस
  • मैथ्यू वेड
  • डेविड वार्नर
  • एडम ज़म्पा

न्यूजीलैंड

  • केन विलियम्सन (कप्तान)
  • टिम साउथी
  • ईश सोढ़ी
  • मिचेल सेंटनर
  • ग्लेन फिलिप्स
  • जिमी नीशाम
  • डेरिल मिचेल
  • एडम मिल्ने
  • मार्टिन गुप्टिल
  • लचलन फेर्गुसन
  • डिवॉन कॉनवे
  • मार्क चैपमेन
  • माइकल ब्रेसवेल
  • ट्रेंट बोल्ट
  • फिन एलेन

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story