AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, हारकर भी कीवी टीम ने रचा इतिहास

AUS vs NZ: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 रन से हरा दिया. धर्मशाला में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी चुनी और 389 रन का टारगेट दिया. ट्रेविस हेड ने शतक लगाया और वॉर्नर ने 81 रन की पारी खेली.
टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड भी अच्छा खेली. रचिन रविंद्र ने शतक लगाया और जिमी नीशम ने लोअर ऑर्डर में 58 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड की जीत संभव लग रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार फील्डिंग से मैच जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग की बदौलत पलट दिया मैच
कम ओवर रेट के चलते आखिरी ओवर में 5 की जगह सिर्फ 4 फील्डर सर्किल के बाहर थे. स्टार्क के ओवर की शुरुआत में ही वाइड पर चौका यानी 5 रन आ गए. 5 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे और जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे नीशम स्ट्राइक पर थे.

तीसरी और चौथी गेंद पर नीशम ने जो शॉट खेले, वो निश्चित बाउंड्री पार जाते, लेकिन मैक्सवेल और लाबुशेन ने शानदार फील्डिंग की और जहां 8 रन होने चाहिए थे, वहां न्यूजीलैंड को सिर्फ 4 मिले. नीशम जिस गेंद पर रनआउट हुए, उस पर भी लाबुशेन ने अच्छी फील्डिंग की. इस फील्डिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी जीत तय कर दी.
अर्धशतक बनाकर ढ़ेर हुए वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाकर आउट हुए. वह 81 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स का शिकार होकर पवेलियन हो गए. वॉर्नर ने 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में यह उनकी पहली फिफ्टी रही. इस सीजन में उनके नाम 2 शतक भी है. यह वनडे करियर की उनकी 32वीं हाफ सेंचुरी है.
पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों से ही शानदार दबाव बनाया. उन्होंने पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया को भारी शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में बिना नुकसान के 118 रन बनाए.
दोनों टीमों में 1-1 बदलाव
न्यूजीलैंड में 1 बदलाव हुआ है. मार्क चापमन काल्फ चोट की वजह से बहार हो गए हैं. उनकी जगह जेम्स नीशम को टीम में मौका दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी 1 बदलाव हुआ है. कैमरन ग्रीन की जगह ट्रैविस हेड को शामिल किया गया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.
इस वर्ल्ड कप में दोनों का छठा मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में छठा मुकाबला हो रहा हैं, ऑस्ट्रेलिया को 5 में से 3 में जीत और 2 में हार मिली है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड को 5 में से 4 में जीत और केवल 1 मैच में हार मिली है.

हेड-टु-हेड
दोनों टीमों के बीच अभी तक 141 वनडे खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 95 जबकि न्यूजीलैंड ने 39 मैच जीते. वहीं 7 मैच बेनतीजा रहे. टूर्नामेंट में दोनों के बीच 11 मुकाबला हुए. जिनमें 8 में ऑस्ट्रेलिया, जबकि तीन में न्यूजीलैंड को जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया को साल 2015 और 2019 वाले विश्व कप में जीत मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर टॉप स्कोरर
इस वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक है. वहीं बॉलिंग में एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर टॅाप पर है.
न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र टॅाप स्कोरर
न्यूजीलैंड की टीम से इस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रचिन रवींद्र हैं. जिन्होने 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई है. गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर टॉप विकेटटेकर है, उन्होंने 5 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं.
Champions in 1987 WC.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 28, 2023
Champions in 1999 WC.
Champions in 2003 WC.
Champions in 2007 WC.
Champions in 2015 WC.
Today - Australia becomes the first team to play 100 matches in World Cup history. pic.twitter.com/3n0ssUPB13
पिच रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. इस मैदान पर कुल 8 वनडे खेले गए हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 5 मुकाबलों मे जीत दर्ज की हैं.
मौसम
धर्मशाला में आज शनिवार को मौसम साफ नहीं रहेगा. बादल छाए रहने और ठंड भी बनी रहेगी. बारिश की 2% आशंका है. हालाँकि तापमान 29 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.