IND vs AUS T20 Series: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, वर्ल्ड कप में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

 
IND vs AUS Series

IND vs AUS T20 Series: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस बार मैथ्यू वेड को टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि टिम डेविड और स्पेंसर जॉनसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. ओपनर के तौर पर सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी टीम में मौजूद रहेंगे.

इनके अलावा स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में चुना गया है. हालांकि मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं. जो काफी चौंकाने वाला फैसला माना जा सकता है.

वहीं वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया हैं, जबकि जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाजों को भी सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इनकी जगह सीन एबॉट, नाथन एलिस और जेसन बेहरनडॉर्फ को टीम में जगह दी गई है. एडम जैम्पा स्पिनर के तौर पर टीम में रहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

ऑस्ट्रेलिया की घोषित टी-20 टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

IND VS AUS SERIES

वर्ल्ड कप के बाद होगी सीरीज 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ टी-20 की सीरीज खेलेगा, यह सीरीज 23 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक खेली जाएंगी. इस सीरीज के मैच भारत के 5 शहरों वाइजैग, त्रिवेंद्रम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे.

वर्ल्ड कप में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को आराम मिला

वर्ल्ड कप में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं. जिसमें जिसमें मिचेल मार्श, पैट कमिंस सहित और खिलाड़ीयों का नाम शामिल हैं. अब माना जा रहा हैे कि टीम इंडिया भी अपने कुछ दिग्गज खिलाड़ीयों को आराम दे सकती है, जिसमें विराट कोहली सहित कुछ खास प्लेयर्स के नाम हो सकते हैं. हालाँकि फिलहाल आधिकारिक टीम का  ऐलान होने के बाद ही साफ हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: BAN vs NED: नीदरलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, दोनों टीमों को दूसरी जीत की तलाश

Tags

Share this story