AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने जड़ा विश्व कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक, इंजरी के बाद टीम में हुई है वापसी

AUS vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने घातक बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. इसमें खास बात यह है कि ये बल्लेबाज चोट के बाद टीम में वापसी करते हुए पहला ही मुकाबला खेलने उतरा था. मैच के शुरुआती ओवरों में न्यूजीलैंड के बाँलरर्स की बेहद बुरी हालत रही. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने मैच के शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद टीम ने 8 ओवर में ही 100 रन का आकंड़ा पार कर लिया.
न्यूजीलैंड गेंदबाजों की हुई जबरदस्त धुनाई
चोट के चलते टीम से बाहर होने के बाद विश्व कप में वापसी के बाद अपना पहला मुकाबला खेल रहे ट्रैविस हेड ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को शुरूआती ओवरों से धोना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ दी. मात्र 25 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से ट्रैविस ने 50 रन पूरे किए. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में 2 लगातार गेंदों पर छक्के ठोके.
Loading...
8 ओवर में 100 रन पूरे किए
डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड की तूफानी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने 8वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया. जबकि डेविड वॉर्नर ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इन दिग्गज बल्लेबाजों के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से लाचार दिखाई दिए. डेविड वॉर्नर ने फिफ्टी पूरी करने से पहले गेंदबाजों को खूब छकाया, और चौकों-छक्कों की बारिश कर दी.
शुरू के 5 ओवर में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम
71/0 - न्यूजीलैंड - दक्षिण अफ्रीका, ऑकलैंड, 2015 सेमीफाइनल
67/0 - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015
60/0 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
54/1 - कैन बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2011
शुरुआती 10 ओवर में शीर्ष स्कोर वाली टीम
133/0 - श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2006
119/1 - वेस्टइंडीज बनाम कैन, सेंचुरियन, 2003 विश्व कप
118/0 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023 विश्व कप(इसी मैच में)
118/0 - न्यूजीलैंड बनाम एसएल, क्राइस्टचर्च, 2015
116/2 - न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, वेलिंग्टन, 2015 विश्व कप
यह भी पढ़ें: AUS vs NZ: हेड और वॉर्नर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 389 रन का टारगेट दिया