AUS vs SL: अपने दोनों मुकाबले गंवा चुकी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को जीत का इंतजार

AUS vs SL: वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी. लखनऊ में सोमवार को दोपहर 2 बजे से दोनों टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमों को टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है. श्रीलंका को पहले दो मैच में द. अफ्रीका और पाक से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भारत और अफ्रीका ने बड़े अंतर से हराया था. श्रीलंका को मुकाबला शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है.
कप्तान शनाका थाई इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में करुणारत्ने को शामिल किया गया है. शनाका की गैरमौजूदगी में टीम में कप्तान और एक ऑलराउंडर की कमी हो गई है.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों ही डिपार्टमेंट चिंता का विषय रहे हैं. बॉलिंग डिपार्टमेंट चल नहीं रहा. बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में स्मिथ, वॉर्नर और लबुशेन के अलावा अन्य बल्लेबाज भी फॉर्म में नहीं दिखे हैं. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक थकी हुई दिख रही है.
वेदर कंडीशन
लखनऊ में आज 16 अक्टूबर को बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. तापमान 21 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
कुसल मेंडिस (श्रीलंका)
यह बल्लेबाज पहले दोनों मुकाबले से ही फुल फ्लो में दिखा है. पेसर और स्पिनर दोनों के खिलाफ ही बड़े शॉट लगाए हैं. चोट से जूझ रही श्रीलंका के लिए उनका
फॉर्म अहम होगा.
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
स्मिथ टूर्नामेंट में अब तक अपने स्तर का खेल नही दिखा पाए हैं. ऐसे में वो इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं. वे इस समय अपनी टीम के बेस्ट बल्लेबाज भी नजर आ रहे हैं.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड.
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ वर्ल्ड कप से बाहर