World Cup 2023: श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ वर्ल्ड कप से बाहर

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में श्रीलंका ने अब तक दो मैच खेले हैं और अभी तक एक भी मुक़ाबला नहीं जीत पाया है. लेकिन इन दोनों मुकाबलों में उनकी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और अच्छी टक्कर भी दी है. टीम अपना अगला मैच सोमवार 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इससे पहले श्रीलंकाई टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है.
श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका चोटिल हो गए हैं और वे वर्ल्ड कप के बचे हुए मुकाबलों से फिलहाल बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है. उनके स्थान पर उनकी टीम में चमिका करुणारत्ने को शामिल कर लिया गया है.
श्रीलंकाई बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी दी और लिखा, ' आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका के रिप्लेसमेंट के रूप में चमिका करुणारत्ने को मंजूरी दे दी है.'
बता दें शनाका को 10 अक्टूबर को मैच के दौरान चोट लगी थी, जब वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे. अब उनकी टीम में ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है. शनाका के दाए जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी है.
ICC की टेक्नीकल समिति ने 32 साल के शनाका की जगह करुणारत्ने को टीम में सम्मिलित करने की मंजूरी दे दी है. श्रीलंका अपने टूर्नामेंट में शुरुआती दो मैच दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से हार चुका है. शनाका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में 429 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 62 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Buggy Camera use in World Cup: जानिए, वर्ल्ड कप में उपयोग होने वाले कैमरे के बारे में, क्या हैं इसमें खास बात