Tokyo Paralympics: अवनि लेखरा ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, नया रेकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

 
Tokyo Paralympics: अवनि लेखरा ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, नया रेकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

टोक्यो पैरालिम्पिक्स (Tokyo Paralympics) से भारत के लिए खुशखबरी आई है दरअसल कल पदको की तालिका का खाता खुलने के बाद आज भारत की अवनि लेखरा (Avni Lekhara) ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 का फाइनल मुकाबला जीतकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया है. गौरतलब है अवनि लेखारा ने फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल किए, जो कि पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास का नया रिकॉर्ड है.

https://twitter.com/Paralympics/status/1432171979797405705?s=20

अवनि को फाइनल में चीन की निशानेबाज ने कड़ी टक्कर दी. लेकिन फिर उन्होंने अपने अचूक निशाने से उन्हें हरा दिया. चीन की महिला शूटर झांग 248.9 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता जबकि यूक्रेन की इरीना स्खेतनिक ने कांस्य पदक अपने नाम किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अवनि को बधाई देते हुए लिखा, "असाधारण प्रदर्शन अवनि लेखरा! आपके मेहनती स्वभाव और शूटिंग के प्रति जुनून के कारण संभव हुआ, कड़ी मेहनत और शानदार तरीके से स्वर्ण जीतने के लिए बधाई. यह वास्तव में भारत के लिए एक विशेष क्षण है."

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/narendramodi/status/1432172851025498114?s=20

ये भी पढ़ें: CPL 2021- यूनिवर्स बॉस गेल ने जड़ा ऐसा छक्का, गोली की रफ्तार से गेंद ने शीशे को किया चकनाचूर

Tags

Share this story