Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप के किस हीरो पर चचेरी बहन ने लगाया था यौन शोषण के आरोप?

"मेरे हाथ में कुरान पाक है और मैं इसपर हाथ रखकर ये बात कहती हूं कि मैंने जो भी कुछ बाबर आजम को लेकर कहा वो बिल्कुल सच है।"
t20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर भी उभरे हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले यह वाक्य उन्हीं के लिए उनकी चचेरी बहन ने कहा था
आपके मन में सवाल आता होगा आखिर किस बात के लिए उनकी चचेरी बहन ने कुरान की कसम खाई है?
बाबर आजम की पूर्व गर्लफ्रेंड जो उनकी चचेरी बहन भी है। उसने बाबर आजम पर 10 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार बाबर आजम ने 10 साल तक उनसे शादी का वादा करके यौन शोषण किया, जिसके बाद वह निकाह से मुकर गए।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बाबर और वह एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों एक ही मोहल्ले में रहा करते थे। आज बाबर भले ही एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में उभर चुके हो। लेकिन उन पर लगा आरोप बहुत ही संगीन और दर्दनाक है।