पाकिस्तान के Babar Azam ने कोहली के इस विराट रिकॉर्ड को तोड़ा, T-20 विश्व कप से पहले दे दी चेतावनी

 
पाकिस्तान के Babar Azam ने कोहली के इस विराट रिकॉर्ड को तोड़ा, T-20 विश्व कप से पहले दे दी चेतावनी

20-20 वर्ल्ड कप नजदीक है और न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के द्वारा पाकिस्तानी दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान भारत पर आक्रमण है और मैच रद्द होने का वजह भारत को मान रहा है।

ऐसे वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को देश के किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने रावलपिंडी में नेशनल टी20 कप में नॉर्थन के खिलाफ सेंट्रल पंजाब के लिए खेलते हुए अपना छठा टी20 शतक लगाया। इससे पहले यह करनामा अहमद शहजाद और कामरान अकमल 5-5 शतक लगा कर, कर चुके थे।

पाकिस्तान के Babar Azam ने कोहली के इस विराट रिकॉर्ड को तोड़ा, T-20 विश्व कप से पहले दे दी चेतावनी
Babar Azam

इस रिकॉर्ड बनाने के बाद वह भारत के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिए। कोहली ने 315 मैचों में 5 शतक बनाए हैं जबकि बाबर ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 194 मैचों में 6 शतक बनाए हैं।

बाबर सबसे ज्यादा टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा और शेन वॉटसन के साथ शामिल हो गए है। सभी ने 6 शतक लगाए हैं।

WhatsApp Group Join Now

सर्वाधिक टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट

क्रिस गेल – 448 मैचों - 22 शतक
माइकल क्लिंगर – 206 मैचों में से 8 शतक
डेविड वार्नर – 306 मैचों में से 8 शतक
एरोन फिंच – 324 मैचों में 8 शतक
ल्यूक राइट – 336 मैचों में 7 शतक
ब्रेंडन मैकुलम – 370 मैचों में 7 शतक
शेन वॉटसन – 343 मैचों में 6 शतक
रोहित शर्मा – 353 मैचों में 6 शतक
बाबर आजम – 194 मैचों में 6 शतक

https://youtu.be/tpBMP6GC-Yo

ये भी पढ़ें: Mahatma Gandhi : भारत में क्रिकेट की शुरुआत बापू करवाएं थे, पढ़िए दिलचस्प कहानी

Tags

Share this story