Shubman Gill के विस्फोटक शॉट से बादलों में छिपी गेंद, आप भी देखें वीडियो और लें पूरा मजा

 
Shubman Gill के विस्फोटक शॉट से बादलों में छिपी गेंद, आप भी देखें वीडियो और लें पूरा मजा

Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों बल्ले से खूब धूम मचा रहे हैं. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच शुक्रवार को हरारे में खेले गए वनडे मैच में गिल का धमाकेदार रूप देखने को मिला. गिल ने ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमरक पिटाई करते हुए रेल बना दी. जिसका वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है.

इस मैच में गिल ने पारी की शुरूआत उपकप्तान शिखर धवन के साथ की. गिल और धवन दोनों ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं. जिसकी बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे की टीम को 10 विकेट से रौंद दिया. इस मैच में शुबमन गिल की पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में आपको गिल के आतिशी शॉट देखने को मिलेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Shubman Gill के विस्फोटक शॉट से बादलों में छिपी गेंद, आप भी देखें वीडियो और लें पूरा मजा

इस मैच में शुबमन गिल ने 72 गेंदों में 82 रन बनाए. गिल ने अपनी इस पारी के दौरान 10 विस्फोटक चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी जड़ा. इगिल की इस पारी की चारों ओर तारीफ हो रही है. इन दोनों ने जिम्बाव्बे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए राहुल द्रविड़-सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड धराशायी कर दिया. राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने मिलकर 1998 में 180 रनों की साझेदारी की थी.

Shubman Gill

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1560319461026332672?s=20&t=6uInyru8FBj8rhqBVJZbeQ

मैच का हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 30.5 ओवर में 192 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. जहां भारत के लिए बल्ले से शिखर धवन ने नाबाद 81 तो वहीं शुबमन गिल ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में दीपक के अलावा भारत के लिए प्रसिंध्द कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: गेंद डालने के बाद हवा में कूदकर पकड़ा जबरा कैच, हैरतअंगेज वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने

Tags

Share this story