BAN vs SL: नो बॉल पर जीत मिलते ही चमिका करुणारत्ने ने कमर लहराकर कुछ यूं किया नागिन डांस, वीडियो देख फैंस बोले, नाच मेरी रानी...

 
BAN vs SL: नो बॉल पर जीत मिलते ही चमिका करुणारत्ने ने कमर लहराकर कुछ यूं किया नागिन डांस, वीडियो देख फैंस बोले, नाच मेरी रानी...

BAN vs SL: श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पांचवे मैच में दिलचस्प मोड़ पर खड़े मैच में श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से बांग्लादेश को 2 विकेट से मात दी. इस मैच में जैसे ही श्रीलंका की टीम को जीत हासिल हुए बैसे हि बांग्लादेश की टीम और फैंस का नागिन डांस करने का सपना टूट गया और इस सपने को फिर श्रीलंका के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने ने पूरा किया.

इस मैच में श्रीलंका की टीम को जैसे ही नो बॉल पर जीत मिली वैसे ही चमिका करुणारत्ने खुशी से झुम उठे और ड्रेसिंग रूप में ही डांस करने लगे.चमिका करुणारत्ने यहीं नहीं रुके उन्होंने ड्रेसिंग रूम से बाहर आकर मैदान पर भी नागिन डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now

इस धूम मचाते वीडियो में चमिका करुणारत्ने टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर आते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके बाद वो नागिन डांस कते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं. इस उतार चढ़ाव से भरे मैच को जीतता देख श्रीलंका के फैंस भी नहीं खुद को रोक पाए और नागिन डांस करते हुए नजर आए.

BAN vs SL

https://twitter.com/im_parag21/status/1565399187776471040?s=20&t=N3ju_31VfmB8zIBnc-PJVQ

मैच में एक समय कुशल मेंडिस ने 37 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वनिन्दु हसरंगा 2, दासुन शनाका 45 चमिका करुणारत्ने 16 रन पर रन आउट हो गए तब मैच बांग्लादेश की गिरफ्त में था. जहां से श्रीलंका लगभग हार चुकी थी लेकिन असिथा फर्नांडो ने 10 रन बनाकर मैच श्रीलंका की झेली में ला दिया.

BAN vs SL: नो बॉल पर जीत मिलते ही चमिका करुणारत्ने ने कमर लहराकर कुछ यूं किया नागिन डांस, वीडियो देख फैंस बोले, नाच मेरी रानी...

मैच का हाल

इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए. जबाव में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लंक्ष्य को हासिल कर लिया और बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

ये भी पढ़ें : BAN Vs SL: बांग्लादेश को मात देकर सुपर 4 में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी श्रीलंका, जानें मैच का पूरा हाल

Tags

Share this story