Ind vs Eng: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, देखें लिस्ट

 
Ind vs Eng: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, देखें लिस्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे के ऐलान हो गया है. ऑल इंडिया सीनियर वुमन्स सलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीव टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया.

गौरतलब है शेफाली वर्मा को पहली बार भारतीय महिला वनडे टीम में जगह मिली है. वहीं टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज को सौंपी गई है, तो टी20 में हरमनप्रीत कौर टीम की अगुवाई करेंगी.

टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम- मिताली राज, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमीमाह रुड्रिगेज, शेफाली वर्ना, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव.

WhatsApp Group Join Now

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमीमाह रुड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर.

भारत-इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

भारत-इंग्लैंड दौरे का आगाज टेस्ट मैच से होगा. 16 जून को ब्रिस्टल में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद ब्रिस्टल, टॉन्टन और वूस्टर में वनडे सीरीज के तीन मैच खेलेगी. पहला वनडे 27 जून, दूसरा वनडे 3 जुलाई और तीसरा वनडे 9 जुलाई को खेला जाएगा. 9, 11 और 15 जुलाई को टी20 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले नॉर्दैंट्स, होव और चेम्सफोर्ड में होंगे.

ये भी पढ़ें: ICC Test Ranking: पहले पायदान पर भारत बरकरार, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को हराने का मिला लाभ

Tags

Share this story