ICC Test Ranking: पहले पायदान पर भारत बरकरार, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को हराने का मिला लाभ

 
ICC Test Ranking: पहले पायदान पर भारत बरकरार, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को हराने का मिला लाभ

भारत ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन स्थान बरकरार रखा है. आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में सालाना बदलाव किया है. इसके चलते कुछ बड़े बदलाव हुए हैं. भारतीय टीम के 24 मैचों से 121 रेटिंग पॉइंट हैं और इसके साथ ही वह नंबर वन पर बरकरार है. वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. उसके 120 रेटिंग पॉइंट हैं.

बतादें भारत ने पिछले छह महीने में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती हैं. इसमें उसने पहले ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. फिर इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में 3-1 से मात दी. वहीं न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान को 2-0 से शिकस्त दी है.

https://twitter.com/ICC/status/1392707607689793536?s=20

वेस्ट इंडीज हुआ टॉप-6 में शामिल

आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह सालाना अपडेट 2017-18 के नतीजों में जुड़ेगा. इसमें मई 2020 से खेले गए सभी मैचों को सौ फीसदी और दो साल पहले के मैचों को 50 फीसदी रेटिंग मिली है. इंग्लैंड 109 रेटिंग अंक लेकर तीसरे और ऑस्ट्रेलिया उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है. पाकिस्तान के 94 अंक है और वह पांचवें स्थान पर है,  जबकि वेस्टइंडीज 84 अंक लेकर छठे स्थान पर है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका सीरीज़ पर मंडराया कोरोना का खतरा, जानें बीसीसीआई ने क्या कहा

Tags

Share this story