BCCI: बीसीसीआई ने लिया बड़ा एक्शन, इस खिलाड़ी पर लगाया दो साल का प्रतिबंध, यह रही वजह
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अलग-अलग जन्म तिथियों वाले कई जन्म प्रमाणपत्र बनवाकर जमा करने के कारण जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने शनिवार को यह अधिसूचना जारी की है. बताया जा रहा है कि वंशज शर्मा ने BCCI को कई जन्म प्रमाणपत्र जमा किए हैं, जिनमें अलग- अलग जन्मतिथियां लिखी मिली हैं. इसलिए उन्हें 27 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले 2 साल तक के लिए सभी BCCI टूर्नामेंट में वह भाग नहीं ले सकेंगे.
दो साल का लगाया प्रतिबंध
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि अपनी 2 साल की प्रतिबंध अवधि समाप्त होने के बाद वंशज शर्मा केवल सीनियर पुरुष BCCI टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं और उसे बीसीसीआई के किसी भी आयु-समूह टूर्नामेंट में शामिल होने की अनुमति नहीं है, बशर्ते कि वह अपने आवास, शिक्षा या रोजगार संबंधी कागजात जमा करें. BCCI का नियम है कि जिस एससीए का वह प्रतिनिधित्व करेगें, उस पर स्थानीय के रूप में विचार किया जाए.
उम्र में हेराफेरी बड़ी समस्या
जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के एक सूत्र ने बताया कि लोगों ने वंशज शर्मा को दूसरा वंशज शामरा समझ लिया है, जो इस वक्त जम्मू-कश्मीर की अंडर-23 टीम में भाग ले रहे हैं. भारतीय खेलों में खिलाड़ियों की आयु में हेराफेरी एक बड़ी विकराल समस्या है और बीसीसीआई समेत सभी राष्ट्रीय खेल संघों ने ऐसों मामलों में सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. यह पहला मौका नहीं हैं जब किसी खिलाड़ी पर इस तरह का एक्शन लिया गया हो. इससे पहले भी बीसीसीआई ने कई बार कार्यवाही करते हुए खिलाड़ीयों पर प्रतिबंध लगाया हैं.
खेलों से जुड़े सभी राष्टीय खेल संघों ने फर्जी ं के मामलों मे अब सख्ती से कार्यवाही शुरू कर दी हैं. ऐसे में आने वाले समय में इस तरह की ओर भी कार्यवाही की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने जड़ा विश्व कप 2023 का सबसे तेज अर्धशतक, इंजरी के बाद टीम में हुई है वापसी