BCCI ने खिलाड़ियों को मशीन बना दिया हैं, जानिए पिछले एक साल में कितने मैच खेले हैं भारतीय खिलाड़ी?

 
BCCI ने खिलाड़ियों को मशीन बना दिया हैं, जानिए पिछले एक साल में कितने मैच खेले हैं भारतीय खिलाड़ी?

'मैंने भारतीय टीम का इतना खराब प्रदर्शन कभी नहीं देखा है' यह वाक्य है पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक का। इस वाक्य में सौ प्रतिशत सच्चाई है।आईपीएल में लंबे लंबे छक्के मारने वाले भारतीय खिलाड़ी t20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले मैच में अपने विरोधी टीम पाकिस्तान से 10 विकेट से मात खाती है और दूसरी मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आठ विकेट से भारतीय क्रिकेट टीम को शिकस्त देती है।

विश्व कप का इंतजार करने वाले लाखों करोड़ों भारतीयों के मन में क्या गुजर रहा होगा? शायद इसकी कल्पना लगाना भी मुश्किल नहीं नामुमकिन है। इसके बाद विराट कोहली के परिवार वालों को भी धमकी मिल रही है। यह गलत है लेकिन भावनाएं असंख्य है।

https://twitter.com/SharadBishnoi05/status/1455047483420151810?t=dYECqpdVG3gzNS8Ro7kzrA&s=19

लोग कप्तान विराट काेहली समेत खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन असली जिम्मेदार तो BCCI, यानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड है।

*कोरोना महामारी की वजह से मार्च के आखिर से लेकर सितंबर की शुरुआत तक भारतीय टीम कोई भी सीरीज नहीं खेल पाई। इस नुकसान की भरपाई के लिए बीसीसीआई ने सितंबर से लगातार क्रिकेट का ऐसा सिलसिला शुरू किया जो अब तक नहीं थमा है।

WhatsApp Group Join Now

*1 साल में IPL के 120 मैच + 76 दिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेले हमारे खिलाड़ी। IPL के दो सीजन और 3 फेज के 120 मैचों के अलावा 76 दिनों के इंटरनेशनल क्रिकेट का दौर चला जिनमें भारतीय खिलाड़ी लगातार खेलते रहे। कुछ खिलाड़ियों ने तो इनके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेली है।

*कई क्रिकेट के दिग्गज जैसे क्वाइव लॉयड ने माना iPL तन और मन से बहुत ही थका देने वाला टूर्नामेंट होता है। IPL फेज-2 के बाद भारतीय खिलाड़ियों को कम से कम तीन सप्ताह के आराम की जरूरत थी। जो किसी भी खिलाड़ी को नसीब नहीं हुआ।

https://youtu.be/pxayUFrQ4ko

ये भी पढ़ें: PAK Vs NAM T20 World Cup 2021: किस टीम को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने की कोशिश करेगी पाकिस्तान?

Tags

Share this story