BCCI घरेलू टूर्नामेंट में लागू करेगी नया नियम,मजा हो जाएगा दोगुना

 
BCCI घरेलू टूर्नामेंट में लागू करेगी नया नियम,मजा हो जाएगा दोगुना

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक नया नियम लागू करने का फैसला किया है जिससे इस प्रारूप में क्रांतिकारी प्रभाव देखने को मिलेंगे।इससे खेल में आने वाला रोमांच तीन गुना तक बढ़ जायेगा।इस नियम की मदद से टीम फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल और बेसबॉल जैसे खेलों की तरह बीच मैच में खिलाड़ी बदल सकेगी। बीसीसीआई ने सबसे पहले इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू करने का फैसला किया है। अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो आगामी समय में हम आईपीएल में भी इसका इस्तेमाल होते हुए देख सकते हैं।बता दें कि इस नियम को इम्पेक्ट प्लेयर नाम दिया गया है।

2005 में पहली बार क्रिकेट में लाया गया था यह नियम

ICC साल 2005 में क्रिकेट में सब्स्टिट्यूशन को आजमा चुका है। तब एक साल के अंदर ही इस नियम को हटा दिया गया था। अब BCCI घरेलू टूर्नामेंट में इसके साथ प्रयोग कर इसे IPL में भी लाने की योजना बना रहा है। कहा जा रहा है कि यह नियम खेल को और रोचक बना सकता है।

WhatsApp Group Join Now

क्या है BCCI का नियम?

इस नियम के तहत टीमों को टॉस के वक्त अपनी प्लेइंग-11 का एलान करने के साथ-साथ चार सब्स्टिट्यूट भी बताने होंगे। हालांकि टीमें इन चार में से केवल एक सब्स्टिट्यूट का उपयोग कर सकेंगी। मैच के 14वें ओवर तक टीमें सब्स्टिट्यूट को मैदान पर भेज सकती है. इसके लिए मैदान पर मौजूद अंपायर या फोर्थ अंपायर को ओवर खत्म होने पर जानकारी देना होगी। कप्तान/हेड कोच/टीम मैनेजर में से कोई भी एक यह बात अंपायर को बता सकता है. जिस खिलाड़ी के बदले नए खिलाड़ी को भेजा जाएगा, वह खिलाड़ी फिर पूरे मैच से बाहर ही रहेगा।यानी वह फील्डिंग करते हुए भी नहीं देखा जा सकेगा।

बिग बैश लीग में लागू है ये नियम

ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में एक्स फैक्टर नाम से यह नियम लागू है। इसमें हर टीम पहली पारी के 10वें ओवर से पहले 12वें या 13वें खिलाड़ी को उपयोग प्लेइंग-11 में कर सकती हैं। इस दौरान बल्लेबाजी ना करने वाले या एक ओवर से अधिक गेंदबाजी ना करने वाले खिलाड़ियों की जगह उन्हें रखा जा सकता है। बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार, दोनों पारी के 14वें ओवर से पहले इंपैक्ट खिलाड़ी का उपयोग किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022- पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत,महीनों पहले ही बिके सभी टिकट

Tags

Share this story