BCCI ने ICC को लिखा पत्र, कहा- " कश्मीर प्रीमियर लीग को न दे मान्यता"

 
BCCI ने ICC को लिखा पत्र, कहा- " कश्मीर प्रीमियर लीग को न दे मान्यता"

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से पाकिस्तान के घरेलू टी20 टूर्नामेंट कश्मीर प्रीमियर लीग (केपीएल) को मान्यता ना देने की बात कही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 6 अगस्त से अपने कब्जे वाले कश्मीर में केपीएल टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

BCCI को हैं एतराज़

बीसीसीआई का एतराज इसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खेलने को लेकर ज्यादा है. बोर्ड का मानना है कि इस से इस टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now

मोंटी पनेसर, मैट प्रायर, हर्शेल गिब्स और तिलकरत्ने दिलशान समेत कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग में शामिल हैं.

गिब्स को मिल चुकी हैं धमकी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स, जिनके लीग में खेलने की उम्मीद है, ने ट्विटर पर कहा था उन्हें केपीएल में खेलने को लेकर धमकी दी गई.

गिब्स ने दावा किया था कि उनसे ऐसा कहा गया है कि यदि वह केपीएल में खेलते हैं तो उन्हें क्रिकेट से संबंधित किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

6 अगस्त से शुरू होगी लीग

केपीएल में कुल 6 टीमें होंगी, हर टीम में 5 पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के खिलाड़ी होंगे. PCB ने कहा है कि कश्मीर प्रीमियर लीग का प्रसारण दुनियाभर में होगा.

6 से 17 अगस्त के बीच ये कश्मीर प्रीमियर लीग खेली जाएगी. मुजफ्फराबाद के नए स्टेडियम में कश्मीर प्रीमियर लीग के मैच खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, कहा- “नई पीढ़ी को रास्ता देने का समय आ गया है”

Tags

Share this story