20-20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI की बढ़ी मुश्किल, घुटने में दर्द की वजह से टूर्नामेंट में खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती?

 
20-20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI की बढ़ी मुश्किल, घुटने में दर्द की वजह से टूर्नामेंट में खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती?

टी20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI के लिए एक मुश्किल खड़ी हो गई है। भारतीय टीम में शामिल मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के घुटनों की समस्या BCCI के लिए सिरदर्द बन गई है। घुटनों में दर्द के बावजूद वे लगातार IPL में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

अभी वो शाहरुख के केकेआर की तरफ से खेल रहे है। लेकिन घुटने में दर्द की वजह से समस्या आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज के कई सवाल खड़े कर रही है।

गौरतलब है कि होने वाले टी20 विश्व कप में वरुण चक्रवर्ती को भारत का अहम गेंदबाज माना जा रहा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम को तमिलनाडु के इस कलाई के स्पिनर पर काफी मेहनत करनी होगी जिसके घुटने पूरी तरह से ठीक नहीं हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में अभी तक 6.73 की इकॉनामी से 13 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

WhatsApp Group Join Now

ये है भारतीय स्क्वॉड

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

https://youtu.be/tpBMP6GC-Yo

ये भी पढ़ें: कीर्तिमान: रोहित शर्मा ने 20-20 में रचा इतिहास, 400 छक्के लगाने वाले सिर्फ भारत नहीं एशिया के पहले बल्लेबाज बने

Tags

Share this story