T20 world cup 2022 से पहले 19वें ओवर का कुछ करो यार.. नहीं तो ये लुटा देगा अपनी लंका

 
T20 world cup 2022 से पहले 19वें ओवर का कुछ करो यार.. नहीं तो ये लुटा देगा अपनी लंका

T20 world cup 2022: भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से 13 नबवंर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट खेलना है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की परेशान कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. बल्कि दिन वा दिन बढ़ती ही जा रही है. भारतीय टीम काफी लंबे समय से 19वें ओवर की परेशानी से जूझ रही है. ये वो गुथी है जिसको भारतीय टीम मैनेजमेंट कोच राहुल और कप्तान रोहित अभी तक सुलझा नहीं पाए हैं.

200 रन से उपर का टारगेट भी नहीं है सेफ

भारत की इसी समस्या ने एशिया कप से टीम को बाहर कराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से पहले टी20 मैच में पिटवाया और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मानो टीम की लूटिया डूबो ही दी थी. भारतीय टीम 200 से अधिक रन बना कर भी मैच हार जाती है क्योंकि जब डेथ ओवर्स में सधी हुई गेंदबाजी करने की जरूरत होती है. तब भारत के गेंदबाज अपनी जमकर कुटाई करवाते हुए नजर आते हैं.

WhatsApp Group Join Now

बुमराह के बिना कैसे होगा समाधान

इस मामले में भारत के भुवनेश्वर कुमार सबसे आगे है. फिर उनके बाद हर्षल पटेल और अर्शदीप सिहं का नंबर आता है. ये गेंदबाज 19वें ओवर में बिल्कुल नाकाम रहे हैं. ऐसे में जब वर्ल्ड कप टीम में बुमराह नहीं होंगे तो क्या भारतीय गेंदबाज इस परेशान से पार पा सकेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दिखा नमूना

बीते रविवार भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच र गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है. लेकिन इस मैच के 19वें ओवर में अर्शदीप सिहं की जमकर कुटाई हुई. अर्शदीप ने 26 रन से ज्यादा रन खाए. उन्होंने 4 ओवर में 15.00 की इकनॉमी से 62 रन लुटाए.

19वें ओवर का हाल

इंडिया पाकिस्तान एशिया कप
भुवनेश्वर 19 वा ओवर 12 रन

इंडिया हांगकांग AC
आवेश खान 19 वा ओवर 21 रन

इंडिया पाकिस्तान एशिया कप
भुवनेश्वर 19 वा ओवर 19 रन

इंडिया श्रीलंका
भुवनेश्वर 19 वा ओवर 14 रन

इंडिया अफगानिस्तान
अक्षर 19 वा ओवर 5 रन

इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहला t20
भुवनेश्वर 19 वा ओवर 16 रन

इंडिया ऑस्ट्रेलिया तीसरा t20
बुमराह 19 वा ओवर 18 रन

इंडिया साउथ अफ्रीका पहला T20
अर्शदीप 19 वा ओवर 17 रन

इंडिया साउथ अफ्रीका दूसरा t20
अर्शदीप 19 वा ओवर 26 रन

भारतीय टीम ने पिछले 9 टी20 मैचों में 16.44 की इकनॉमी के साथ 19वें ओवर में 148 रन दिए हैं.

T20 world cup 2022 से पहले 19वें ओवर का कुछ करो यार.. नहीं तो ये लुटा देगा अपनी लंका

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया. भारत ने रोहित शर्मा के 43, केएल राहुल के 57, विराट कोहली के नाबाद 49, सूर्यकुमार यादव के 61 और दिनेश कार्तिक के 7 गेंदों में नाबाद 17 रन की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई और इंडिया ने मैच 16 रनों से अपने नाम कर लिया.

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 106 रन बनाए. जबकि क्विटन डी कॉक ने नाबाद 69 रनों की नाबाद पारी खेली. ये दोनों बल्लेबाज मिलकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story