T20 world cup 2022 की शुरूआत से पहले रोहित ने खोले पत्ते, SKY और प्लेइंग 11 को लेकर कही बड़ी बात..

भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022)की आधिकारिक शुरूआत करने वाली है. जिसके तहत भारत को 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेलना है. इससे ठीक पहले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे सभी कप्तानों ने प्रेस कांफ्रेंस हुई. जिसमें 16 टीमों के कप्तानों ने हिस्सा लिया.
टीम के एक्स फैक्टर हैं सूर्या
जहां भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की. रोहित से सूर्या कि फॉर्म को लेकर जब सवाल किया गया तो रोहित ने जबाव दिया, एक टीम के तौर पर हम चाहेंगे कि सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म को वर्ल्डकप में बरक़रार रखेंगे. वो महत्वपूर्ण प्लेयर हैं और इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
कौन-कौन होगा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
रोहित शर्मा ने ये भी बताया कि टीम में कौन से 11 खिलाड़ी खेलेंगे. रोहित ने कहा कि मैं लास्ट मिनट पर फैसले लेने वाला कप्तान नहीं हूं. हमने खिलाड़ियों को हिंट देकर रखा है कि कौन-कौन पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा होगा. इंडिया जब भी नए लड़कों को मौका देती है तो वो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते है. हम भी उन्हें मोटीवेट करते रहना चाहते हैं.
शमी टीम के संतुलन देंगे
जब खिलाड़ी ज्यादा मैच खेलेगा तो इंजरी होगी ही. जसप्रीत बुमराह की चोट भी इसी का हिस्सा है. कोरोना के बाद शमी अपने फार्म हॉउस में थे, फिर एनसीए में काफी मेहनत के बाद वो ब्रिस्बेन पहुंचे. शमी को लेकर अच्छा लग रहा है अब वो टीम का हिस्सा हैं.महत्वपूर्ण ये है कि हम सभी कप्तानों आनी वाली जनरेशन को खेल के लिए प्रेरित कर सकें. खेल को जितना ज्यादा ग्लोबल कर सकें.

- इस मौके पर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि, ये गर्व की बात है कि हम सीधे सुपर 12 में खेलेंगे. हम वर्ल्डकप को लेकर काफी उत्साहित है.
- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का आज जन्मदिन है. इस दौरान उनका केक काटा गया. जहां सभी कप्तान मौजूद थे. इस मौके पर बाबर ने कहा भारत के साथ हमेशा मैच हाई लेवल का होता है. ऑन फील्ड हम एन्जॉय करते हैं. हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट अच्छी है.
इस प्रेस कांफ्रेस में 16 देशों के कप्तानों ने हिस्सा लिया. जब ये प्रेस कांफ्रेस पूरी हो गई तो सभी कप्तानों ने मिलकर खक सेल्फी भी ली.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो