T20 world cup से पहले कोहली 2.0 का पैंथर रूप देख मचा तहलका, पावरगेम से जीता फैंस का दिल

 
T20 world cup से पहले कोहली 2.0 का पैंथर रूप देख मचा तहलका, पावरगेम से जीता फैंस का दिल

T20 world cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जिस तरह से भारतीय पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली  (Virat Kohli)  ने छह सप्ताह के लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. उसे देख ऐसा लगता है कि किंग कोहली मैदान में वापस आ गए हैं. कोहली अब वहीं पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. जिसके लिए उन्हें दुनिया में जाना जाता था. कोहली की एनर्जी ना सिर्फ बल्लेबाजी के दौरान दिखाती है बल्कि अब मैदान पर फील्डिंग के दौरान भी कोहली चीते जैसे फुर्ती दिखाते हैं. इसलिए हम कोहली के इस नए रूप को 2.0 का नाम दे सकते हैं.

कोहली की फील्डिंग का बेहतरीन नमुना

किंग कोहली को अक्सर उनके बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए भी जाना जाता है. कई अहम मौकों पर कोहली टीम के लिए क्षेत्ररक्षण के दौरान रन बचाते भी नजर आते हैं. इसके साथ ही कोहली ने कई ऐसे हैरतअंगेज कैच भी पकड़े हैं. जिनको देखकर लगता है कि ये कैच पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था. इसका नमूना आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/safrikahammad/status/1574808004360564736?s=20&t=7woEpdA5JcpExsfeTIQlgA

कोच आर श्रीधर ने कोहली को बताया पैंथर

भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कोहली के नए रूप की तारीफ की है. श्रीधर ने क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि कोहली अब बेहतर स्पेस में है. अब उनका दिमाग सही जगह पर फोकस है.

श्रीधर ने आगे कहा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद आप सही मायने में कह सकते हैं कि राजा वापस आ गया है. वह एक पैंथर की तरह क्षेत्ररक्षण कर रहा है और उसकी बल्लेबाजी शानदार है.

T20 world cup से पहले कोहली 2.0 का पैंथर रूप देख मचा तहलका, पावरगेम से जीता फैंस का दिल

एशिया कप से हैं कमाल

आपको बता दें कि कोहली ने एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदरार शतक ठोका था. जहां कोहली ने 122 रन जड़े थे. जिसके बाद कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन जड़े अपनी धमाकेदार फॉर्म का परिचय दिया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में भी 35 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story