विराट कोहली के इस्तीफे पर बड़ा सवाल?

 
विराट कोहली के इस्तीफे पर बड़ा सवाल?

Virat Kohli Captaincy: हाल में ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की थी कि विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे। अब विराट कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है।

कोहली के इस्तीफ़ा टाइमिंग की वजह से अजीब लग रहा है। एक बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले ऐसे घोषणा करवाना सामान्य तो नहीं लगता है। वर्ल्ड कप शुरू होने में एक महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे वक्त पर कोहली का यह विराट ऐलान और वह भी टि्वटर पर काफी सवाल खड़े करता है।

https://twitter.com/imVkohli/status/1438478585518456832?s=20

विराट कोहली इस्तीफा देकर भी बीसीसीआई के सामने खड़ा कर गए बड़ा सवाल

● अगर वह योग्य नहीं है या किसी कारण से हैंडल नहीं कर पा रहा है तो वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में उसके नेतृत्व में क्यों जाया जाए?
● वर्ल्डकप में कप्तान वही रहेगा और मान लीजिये टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है। विजेता या उपविजेता बनती है फिर भी हटाया जाएगा?

WhatsApp Group Join Now
https://youtu.be/Qv3gQNtMaC8

● अगर टीम वर्ल्डकप में ख़राब प्रदर्शन करती है तो फिर सिर्फ T20 की ही कप्तानी से हटाया जाएगा या फिर दूसरे फॉर्मेट, स्पेशली ODI से भी?
● क्या ऐसे समय मे इस घोषणा का असर वर्ल्डकप के दौरान टीम पर और कोहली की बल्लेबाज़ी या कप्तानी पर नहीं पड़ेगा?

ये भी पढ़ें: 20-20 वर्ल्ड कप के बाद शर्मा बन सकते हैं भारत के नए कैप्टन, जानिए कोहली का कैसा रहा है ओवरऑल परफॉर्मेंस

Tags

Share this story