बड़ा सवाल: BCCI ने भारत के बेस्ट कैप्टन Virat Kohli की ऐसी विदाई क्यों की?

 
बड़ा सवाल: BCCI ने भारत के बेस्ट कैप्टन Virat Kohli की ऐसी विदाई क्यों की?

पहले टी-20 और अब वनडे मैच से विराट कोहली की कप्तानी BCCI ने छीन ली है। T20 कप से कप्तानी छीनने की वजह तो t20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन था। लेकिन वनडे फॉर्मेट से क्रिकेट छोड़ने की वजह समझ नहीं आ रही है।

कोहली की कप्तानी में भारत 19 में से 15 सीरीज जीतीं, 21 शतक जड़े,कोहली खुद और भारतीय क्रिकेट टीम को 95 मैचो में 65 में जीत मिली। फिर भी क्यों कप्तानी गई?

कई मीडिया रिपोर्ट बताती है कि वनडे टीम की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे। लेकिन BCCI ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली है। साथ ही रोहित टेस्ट के भी नए उपकप्तान चुने गए हैं। जो अजिंक्य रहाणे की जगह लेंगे।

https://twitter.com/BCCI/status/1468577752953483264?t=ieHq75efG3DNRV72u684kQ&s=19

अब सवाल यह है कि क्या कोहली की कप्तानी वनडे में इतनी खराब थी कि उनसे यह पद छीन लिया गया। कोहली के कैप्टनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कैसा रहा।

WhatsApp Group Join Now

कोहली के कैप्टनशिप में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में 70.43% मैच जीता है। प्रतिशत आंकड़े को सांख्यिकी आंकड़े में बताएं तो कोहली ने 95 मैच में कप्तानी की है और 65 मैचों में भारत को जीत मिली है।

जीत प्रतिशत का जिक्र हो तो विराट से ज्यादा जीत प्रतिशत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (76.14 प्रतिशत) और साउथ अफ्रीका के हैन्सी क्रोन्ये (73.70 प्रतिशत) का है।

द्विपक्षीय सीरीज का जिक्र हो तो कोहली की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी टीम के खिलाफ उन्होंने 19, में से 15 सीरीज जीती है। साथी कोहली के खुद के प्रदर्शन का जिक्र हो तो कोहली ने अपनी कप्तानी में 95 मैचों में 21 शतक की मदद से 5449 रन बनाए हैं। जो एक कप्तान के रूप में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में लगाए शतक में सबसे ज्यादा है।

https://youtu.be/-zKJ9PlmZ7E

ये भी पढ़ें: आखिरी ओवर में Sachin Tendulkar ने की थी गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को चाहिए थे 6 रन, जानिए कौन जीता था मैच

Tags

Share this story