BCCI की तरफ से विराट कोहली को 1 साल में मिलते हैं इतने करोड़ रुपए? कुल संपत्ति जानकर रह जाइएगा हैरान

 
BCCI की तरफ से विराट कोहली को 1 साल में मिलते हैं इतने करोड़ रुपए? कुल संपत्ति जानकर रह जाइएगा हैरान

विराट कोहली वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। कप्तान होने के साथ-साथ अभी वर्तमान में विराट कोहली उन चंद खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अच्छे क्रिकेटर होने के साथ-साथ विज्ञापन और आईपीएल के भी हीरो हैं।

आपको जानकर हैरान होगा कि बीसीसीआई के ग्रेड ए+ में शामिल विराट कोहली को साल भर में बोर्ड की तरफ से 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।सोर्स- Indian Express/Financial Express)

दिल्ली के एक साधारण परिवार से आने वाले विराट कोहली की कुल संपत्ति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने तक 950 करोड़ रुपए यानी लगभग 127 मिलियन यूएस डॉलर हो गई है।

BCCI की तरफ से विराट कोहली को 1 साल में मिलते हैं इतने करोड़ रुपए? कुल संपत्ति जानकर रह जाइएगा हैरान
Source- ICC/Twitter

विराट कोहली की प्रसिद्धि उनकी सोशल मीडिया अकाउंट से भी झलकती है। विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 166 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जहां वे ऐड प्रमोशन से करोड़ों रुपए कमाते हैं। साथ ही उनके खुद के भी बिजनेस एनडॉर्समेंट हैं जिसके जरिए उन्हें साल भर में तकरीबन 180 करोड़ रुपए की कमाई होती है।

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली Wrogn, One8, Puma, Audi, MRF, Colgate-Palmolive, और Tissot जैसे कई प्रमुख ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार क्रिकेटर ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 178.77 करोड़ रुपए कमाते हैं।

बीसीसीआई के तरफ से सात करोड़ के अलावा एक टेस्ट मैच के लिए उन्हें 15 लाख, एक वनडे मुकाबले के लिए 6 लाख और एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं।

https://youtu.be/gFE78l6KjEo

ये भी पढ़ें: T20 World Cup : क्या भारत अपने आखिरी मैच में नामीबिया को करारी शिकस्त देने के बाद खेल सकता है सेमीफाइनल?

Tags

Share this story