Bishan Singh Bedi Passesd Away: वनडे वर्ल्ड कप के बीच खेल जगत से आई बुरी खबर, दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन

 
Bishan Singh Bedi Passesd Away

Bishan Singh Bedi Passesd Away: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है. इनका जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था, इन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की थी और 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया था.

बिशन सिंह ने 1967 से 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले थे, इसके अलावा बिशन सिंह बेदी ने भारत की पहली वनडे जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी.

77 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को 77 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इस महान स्पिनर ने 1967 से 1979 के बीच  भारत के लिए 67 टेस्ट खेले, जिसमें 266 विकेट शामिल रहें. इसके अलावा उन्होंने 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7 विकेट चटकाए.

WhatsApp Group Join Now

पहले वनडे में रही थी अहम भूमिका

बेदी, बीएस चंद्रशेखर और एस. वेंकटराघवन के साथ भारतीय स्पिन गेंदबाजी के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्रांति के वास्तुकार थे. उन्होंने भारत की पहली वनडे जीत में भी अहम भूमिका अदा की थी. 1975 के विश्व कप मैच में उनकी 12-8-6-1 की खराब गेंदबाजी के नतीजे ने पूर्वी अफ्रीका को 120 रनों पर रोक दिया था.

Bishan Singh Bedi Passesd Away
X

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन पर ट्वीटकर दुख जताया

यह भी पढ़ें; IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच के बीच टूटे व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड, 4.3 करोड़ लोगों ने देखा लाइव

Tags

Share this story