Buggy Camera use in World Cup: जानिए, वर्ल्ड कप में उपयोग होने वाले कैमरे के बारे में, क्या हैं इसमें खास बात 

 
 Buggy Camera use in World Cup

Buggy Camera use in World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मैदान में क्रिकेटर्स के अलावा एक और चीज है जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है और ये है बगी कैमरा. मैच के दौरान रिमोट से चलने वाला ये कैमरा बाउंड्री के आस-पास घूमता नजर आता रहता है. ये कैमरा फील्ड से कई खूबसूरत और हाई क्वालिटी शॉट्स लेता है. बगी कैम में हाई क्वालिटी कैमरा के साथ स्टेबलाइजर लगा होता है, जिससे ये तेज रफ्तार से भागते हुए भी साफ फोटो और वीडियो ले सकता है. 

48 किमी की रफ्तार वाला कैमरा

इसमें 10 एक्स जूम लेंस लगा होता है, जिससे दूर-दूर के दृश्य भी आसानी से और हाई क्वालिटी में ले सकता है. इसे चलाने के लिए तार या ट्रैक की जरूरत भी नहीं होती, जो इसे इस्तेमाल करने में भी आसान बनाती है. एक बड़ी बात यह है कि इस कैमरे में जीपीएस भी लगा होता है. साथ ही इसकी अधिकतम रफ्तार 48 किलोमीटर प्रति घंटे है, जो इसे और कैमरा तकनीकों से अलग बनती है.

WhatsApp Group Join Now

सभी को ट्रैक करता है यह कैमरा

बगी कैम फील्ड में आते-जाते बैट्समैन, फील्डर्स, गेंदबाज से लेकर दर्शकों तक को ट्रैक करता है। ये 360 डिग्री तक घूम सकता है। इसकी मदद से कीपर के पीछे से ग्राउंड लेवल शॉट से लेकर बॉलर के बेहद करीब से भी मैच के शॉट लिए जाते हैं। इसे ब्रिटेन की कंपनी ने बनाया है।

मैदान में मैच देखने का अनुभव कराने वाली टेक्निक

वर्चुअल रियलिटी वर्ल्ड कप में पहली बार प्रयोग हो रही है. ये घर बैठकर मैदान में मैच देखने जैसा अनुभव दिलाती है. इसके लिए आंखों में एक डिवाइस पहनते हैं, जिससे ऐसा लगता है कि ये मैच आपके सामने मैदान में ही हो रहा है.

यह भी पढे़ं: ENG VS AFG: इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, अफगानिस्तान को पहली जीत की तलाश

Tags

Share this story