ENG VS AFG: अफगानिस्तान को पहली जीत मिली, इंग्लैंड को 69 रन से हराया 

 
ENG vs AFG

ENG vs AFG: पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए.  इस आसान लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम मुजीब उर रहमान और राशिद खान की फिरकी में फंस गई और 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई.

मुजीब उर रहमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद पर 28 रन बनाए और बाद में 10 ओवर में 51 रन देकर तीन अहम विकेट झटके. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

हेड-टु-हेड 

फिलहाल दोनों के बीच इंग्लैंड और अफगानिस्तान में कुल 2 वनडे खेले गए हैं. जिसमें दोनों में इंग्लैंड को जीत मिली हैं. बता दें दोनों मुकाबले 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में खेले गए थे. 

इंग्लैंड के जो रूट टॉप स्कोरर

विश्व कप में इस वर्ष इंग्लैंड की टीम से जो रूट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके नाम 150+ रन हैं वहीं गेदबाजी में रीस टॉप्ली ने इस बार अभी तक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया हैं 2 मैचों में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं.

WhatsApp Group Join Now

राशिद अफगानिस्तान के टॉप बॉलर

कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने 98 रन बनाए. अफगानिस्तानी टीम से राशिद खान ने वर्ल्ड कप के अब तक के मैच में सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं. वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई को एक विकेट की सफलता मिली है.

पिच रिपोर्ट

यहां पर जो सबसे ज्यादा रन चेज का रिकॉर्ड है, वो टीम इंडिया के नाम पर दर्ज है. यहां की पिच पर विकेट स्लो है, लेकिन सा. अफ्रीका और श्रीलंका के पूर्व के मैच में दोनों टीमों ने लगभग 800 रन बनाए. यहाँ पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी को तवज्जो देगी.

मौसम

दिल्ली में आज  15 अक्टूबर को बारिश का 25% अनुमान है वहीं तापमान 23 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच तक रह सकता है.

दोनों की टीम- 11

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, रीस टॉप्ली, आदिल रशीद, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन और मार्क वुड.

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत-पाक मैच पर सचिन ने ली अख्तर पर चुटकी, पाकिस्तानी टीम में बड़े स्कोर की काबिलियत नहीं

Tags

Share this story