BWF World Championships 2022: पहले ही दिन लगा भारत को तगड़ा झटका, प्रणीत ताइवान के शटलर से हारकर हुए बाहर

 
BWF World Championships 2022: पहले ही दिन लगा भारत को तगड़ा झटका, प्रणीत ताइवान के शटलर से हारकर हुए बाहर

BWF World Championships 2022: विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दिन की शुरूआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई और भारत के बी साई प्रणीत (B. Sai Praneeth) को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ये मैच काफी दिलचस्प रहा. प्रणीत ने पूरी कोशिश की इस मैच को जीतने की पर वो अंत में असफल रहे. ये मैच तीन गेम तक चला.

इस मैच में भारत के प्रणीत का सामना चीनी ताइपे के विश्व में नंबर चार खिलाड़ी चो टिएन चेन से था. इस मैच में प्रणीत को 15-21, 21-15, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही प्रणीत विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि विश्व चैंपियनशिप 2019 में प्रणीत कांस्य पदक विजेता रहे थे. ऐसे में उनका बाहर हो जाना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं हैं.

WhatsApp Group Join Now

BWF World Championships 2022

https://twitter.com/ANI/status/1561562480396054529?s=20&t=S3YRgVyX5o7RlszXVO1Whw

इस मैच में भारतीय बैडमिंटन स्‍टार बी साई प्रणीत अपना पहला सेट 21-15 से हार गए. इसके बाद प्रणीत ने दूसरे सेट में वापसी की और चोऊ टेन चेन को 15-21 से हराया. तीसरे सेट से पहले लगने लगा भी भारत का ये स्टार अपना मैच जीत जाएगा लेकिन तीसरे सेट में ताइवान के खिलाड़ी ने 21-15 से जीत दर्ज कर मैच अपने नाम किया. इस हार के साथ ही बी साई प्रणीत टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

BWF World Championships 2022: पहले ही दिन लगा भारत को तगड़ा झटका, प्रणीत ताइवान के शटलर से हारकर हुए बाहर

बताते चले कि चाइनीज ताइपे के शटलर के खिलाफ यह प्रणीत की लगातार पांचवी हार है. वो तीसरे सेट में 4-10 से पिछड़ गए थे. इस मैच से पहले हुए महिला डबल्‍स के एक मैच में में अश्विनी पोनप्‍पा और एन सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी ने मालदीव के शटलर्स को सीधे सेट में हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें : BWF World Championships: टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारत के हाथ से खिसका गोल्ड, टूटा देशवासियों का सपना..

Tags

Share this story