BWF World Championships: टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारत के हाथ से खिसका गोल्ड, टूटा देशवासियों का सपना..

 
BWF World Championships: टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारत के हाथ से खिसका गोल्ड, टूटा देशवासियों का सपना..

BWF World Championships से पहले भारतीय फैंस को एक गोल्ड मेडल के हाथ से चले जाने का डर सता रहा है. दरअलस सभी को उम्मीद थी कि 21 से 28 अगस्त के बीच जापान में होने वाले वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) उन्हें गोल्ड जीत तोहफा देंगे ऐसे में अब वो सपना टूट चुका है. सिंधु इस टूर्नामेंट से बाएं पैर में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के चलते पहले ही बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में आज हम आपको इस खिलाड़ी के कुछ धमाकेदार रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.

सिंधु को ये राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लगी थी. जहां चोट के बावजूद सिंधु ने दर्द में खेलते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 के क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गईं थी. जहां उनको सीधे सेटों में ताई जू यिंग से हार गईं. बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 के क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गईं थी. जहां उनको सीधे सेटों में ताई जू यिंग से हार गईं. सिंधु 2019 में भी स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता अपने नाम कर चुकी हैं.

WhatsApp Group Join Now

सिंधु के बेहतरीन रिकॉर्ड्स

विश्व चैंपियनशिप में सिंधु के नाम कुल छह पदक दर्ज हैं. सुंधु ने 2019 में स्वर्ण, 2018 और 2017 में रजत और 2013-2014 में कांस्य पदक हासिल किया था. इसके अलावा पीवी सिंधु ने 2016 ओलंपिक में रजत और 2020 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. एशियन गेम्स में सिंधु ने 2018 में रजत और 2014 में महिला टीम के साथ कांस्य पदक जीता है. एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने 2014 में कांस्य पदक जीता था.

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी पांच मैच जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. सिंधु ने 2018 में रजत और 2014 में कांस्य और 2018 में मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक भी जीता था. सिंधु राष्ट्रमंडल खेलों में कुल चार पदक जीत चुकी हैं.

BWF World Championships

BWF World Championships: टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही भारत के हाथ से खिसका गोल्ड, टूटा देशवासियों का सपना..
Image Credit - Twitter

सिंधु बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर जीत चुकी हैं और एक बार उपविजेता रही हैं. इंडिया ओपन सुपर सीरीज में वो 2017 में चैंपियन बनी थीं और 2018 में उपविजेता रहीं. 2016 में उन्होंने चीन ओपन भी जीता. सिंधु 2017 में कोरिया ओपन सुपर सीरीज भी जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : World Badminton Championships में पिछले सीजन कैसा रहा था भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन, साथ ही जानें टूर्नामेंट का पूरा इतिहास

Tags

Share this story