IPL 2021: टॉस जीतकर दिल्ली की गेंदबाजी, जीत की लय बरक़रार रखना चाहेगी दिल्ली तो बैंगलोर करना चाहेगी वापसी

 
IPL 2021: टॉस जीतकर दिल्ली की गेंदबाजी, जीत की लय बरक़रार रखना चाहेगी दिल्ली तो बैंगलोर करना चाहेगी वापसी

IPL 2021: मंगलवार को आईपीएल में दो बराबर की टीम,आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला खेला जा रहा है. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आईपीएल 2021 के 22 वें मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर विराट कोहली की आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को शामिल किया है. जबकि आरसीबी इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है. नवदीप सैनी एक मैच के बाद बाहर हो गए हैं, उनके जगह रजत पाटीदार को मौका मिला है जो 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला डैनियल सैम्स बैंगलोर के लिए डेब्यू कर रहे हैं.

ये रहीं दोनों टीमें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, डैनियल सैम्स, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल,

दिल्ली कैपिटल्स 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, अवेश खान, इशांत शर्मा

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़ें: विदेशी खिलाड़ियों की घर वापसी को सुनिश्चित करेगी बीसीसीआई, कहा चिंता की कोई बात नहीं

दिल्ली की टीम जीत की लय को बरक़रार रखने और शीर्ष 4 में अपनी स्थिति को मजबूत करने को देखेगी. वही पर विराट कोहली की आरसीबी के लिए सीएसके के खिलाफ पिछला मैच एक सबक की तरह रहा होगा और वो इस मैच को जीतकर वापसी करने को बेकरार होगी.

Tags

Share this story